West Indies vs Pakistan 3rd ODI: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच अब वनडे सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज का तीसरा मैच त्रिनिदाद में खेला गया। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। वहीं हार के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान गेंदबाजों पर ठीकरा फोड़ते हुए नजर आए।
हार के बाद क्या बोले रिजवान?
सीरीज और तीसरे वनडे में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा “हमें समझ आ गया था कि इस पिच पर चार पारियों वाला टेस्ट मैच होने के बाद ये तीसरा मैच खेला जा रहा। आखिरी 10 ओवरों में जो लय बनी, उसने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया क्योंकि पहले 40 ओवरों तक हम बढ़त बनाए हुए थे। हमें लगा था कि यहां 220 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इसका श्रेय उन्हें जाता है। शाई होप ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्ले का किनारा उनके पक्ष में गया। होप ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ अच्छे शॉट खेले।”
Mohammad Rizwan dismissed for a golden duck. pic.twitter.com/xn3gw5KxuT
---विज्ञापन---— Salman. (@TsMeSalman) August 12, 2025
आगे रिजवान ने कहा “अयूब और सलमान गेंदबाजी कर रहे थे। हमें लगा कि अबरार आकर गेंदबाजी करेंगे। लेकिन होप ने अच्छी बल्लेबाजी की और इसलिए वह अपने ओवर पूरे नहीं कर पाए। सील्स अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने पूरी सीरीज में हमें परेशान किया। हमें साझेदारियों की जरूरत थी और कुछ समय बिताने की जरूरत थी।”
महज 92 रनों पर ढेर हो गई पाकिस्तान
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में महज 92 रनों पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें:-‘पूरी दुनिया को लगा मैं पागल हूं….’ संजीव गोयनका ने किस बात को लेकर दिया ऐसा बयान