---विज्ञापन---

खेल

वेस्टइंडीज टीम में हुई गेल, ब्रावो और पोलार्ड की एंट्री, इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज 18 जुलाई से होने जा रहा है। जिसके लिए वेस्टइंडीज चैंपियन की टीम सामने आ चुकी है। जिसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड की एंट्री हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 18, 2025 13:10
West Indies Champions
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है। डब्ल्यूसीएल का दूसरा सीजन 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला एजबेस्टन में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगा। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज की टीम भी सामने आ चुकी है। जिसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज शामिल है। इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके सभी टीमों के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। पिछले सीजन इंडिया चैंपियन ने इस टूर्नामेंट को जीता था।

वेस्टइंडीज चैंपियन की टीम आई सामने

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन के लिए वेस्टइंडीज चैंपियन की टीम सामने आ चुकी है। इस बार टूर्नामेंट में ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा क्रिस गेल भी धमाल मचाने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज चैंपियन की टीम इस प्रकार है

क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, विलियम पर्किन्स, निकिता मिलर, शेल्डन कॉर्टेल, शेनॉन गैब्रिएल, डेव मोहम्मद, ड्वेन स्मिथ, एश्ले नर्स, शिवनारायण चंद्रपॉल, चाडविक वाल्टन, फिडल, सुलेमान बेन।

इसलिए खास है ये टूर्नामेंट

ये टूर्नामेंट इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि इसमें फैंस पुराने चहीते दिग्गज खिलाड़ी एकसाथ खेलते हुए दिखाई देते हैं। इंडिया की तरफ से भी आपको इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खेलते हुए दिखाई देंगे।

इस दिन अपने अभियान की शुरुआत करेगी वेस्टइंडीज चैंपियन

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज चैंपियन 19 जुलाई से करेगी। 19 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियन का सामना साउथ अफ्रीका चैंपियन के साथ होगा। ये मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद टीम का अगला मुकाबला 22 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियन के साथ होगा।

वेस्टइंडीज चैंपियन के मैचों का पूरा शेड्यूल

 

मुकाबला तारीख
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस 19 जुलाई
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस 22 जुलाई
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 23 जुलाई
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस 26 जुलाई
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम इंडिया चैंपियंस 29 जुलाई

 

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ट्रेन से लीड्स क्यों पहुंची टीम इंडिया? इंग्लैंड में नहीं ली फ्लाइट

First published on: Jun 18, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें