India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य रखा, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से काफी निराश किया।
इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली भी ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए। रोहित-विराट टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। जो अब उनके भविष्य के लिए भी खतरा साबित हो रहा है। अब इन दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।
‘रिटायर होने का आ गया समय’
मेलबर्न टेस्ट में कमेंट्री करने के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि, मुझे लगता है कि विराट कोहली खेलेंगे। विराट कुछ समय तक खेलेंगे, आज जिस तरह से वे आउट हुए उसे भूल जाइए। मुझे लगता है कि वे 3 या 4 साल और खेलेंगे। जहां तक रोहित का सवाल है, यह फैसला उनका है। टॉप ऑर्डर में उनका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है। वह कई बार गेंद को पकड़ने में थोड़ा देर कर देते हैं। इसलिए सीरीज के अंत में यह फैसला उनका होगा।”
Virat Kohli’s dismissals in the Border Gavaskar Trophy. 🏆 pic.twitter.com/lSSENhrKLb
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पैट कमिंस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बने ‘फेवरेट’ शिकार
Rohit Sharma dismissed for 9 runs. pic.twitter.com/dWcEAJMsmg
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
सीरीज में रहा बेहद खराब प्रदर्शन
इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस और टीम को काफी निराश किया है। भले ही कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक निकला था लेकिन उसके बाद से वे एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। शतक के बाद कोहली के बल्ले से इस सीरीज में 7, 11, 3, 36 और 5 रन निकले हैं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा को क्रीज पर खड़े रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा रहा है। अभी तक रोहित के बल्ले से 3, 6, 10, 3 और 9 रनों की पारियां खेली हैं। तीन टेस्ट मैचों में रोहित ने महज 31 रन बनाए हैं।
Am sure this is Rohit Sharma’s last Test series, if not the Test match itself. But I just heard Ravi Shastri saying on air Virat Kohli can still play for 3-4 more years. Maybe Ravi bhai sees something in the crystal ball that we can’t #INDvsAUS
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) December 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट हुआ ड्रॉ, तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा भारत?