IPL 2025 Virat Kohli: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली है। जिसके बाद इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन देखने को मिल सकता है। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदलती हुई दिख सकती है, तो वहीं कई टीमों के कप्तान ही बदल जा सकते हैं।
वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का कप्तान भी बदल सकता है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही है कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। वैसे कई सालों से फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
विराट कोहली बनेंगे RCB के कप्तान!
ईएसपीएन के मुताबिक विराट कोहली ने फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के सामने इसको लेकर अपने दिल की बात रखी है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है और न ही इसको लेकर आरसीबी की तरफ कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है। विराट कोहली ने लंबे समय तक आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी की है। कोहली 9 साल तक आरसीबी के कप्तान रहे। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम खिताब नहीं जीत पाई थी।
🚨| Big Breaking: Virat Kohli has made himself clear that he wants to be the RCB Captain again. (ESPNCricinfo)#RCB #IPL2025 #IPL pic.twitter.com/xAsRglxGx9
---विज्ञापन---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) October 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK ने दिया बड़ा हिंट! ये खिलाड़ी होने वाले हैं रिटेन
🚨 REPORTS 🚨
VK to lead RCB in IPL 2025? 👀🧢
Reports suggest Virat Kohli is eager to captain Royal Challengers Bangalore again in IPL 2025, aiming to end the franchise’s long wait for a title 🏆🔴
RCB fans, is this the news you’ve been waiting for? 😁#CricketTwitter pic.twitter.com/GpoH5kE09a
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है गंभीर का ‘चहेता’, बल्ले और गेंद से मचा रहा ‘तोड़फोड़’
फाफ डु प्लेसिस नहीं होंगे रिटेन!
विराट कोहली ने साल 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया था। फाफ तीन साल से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार आरसीबी फाफ को रिलीज कर सकती है। जिसके बाद आरसीबी को नए कप्तान की जरुरत होगी। ऐसे में हो सकता है कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते दिखें।
ये भी पढ़ें:- इन पांच प्लेयर्स को रिटेन करने का मन बना चुकी है गुजरात टाइटंस, लिस्ट में चार भारतीय नाम शामिल