India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। पहले मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया था, इस मैच में इंजरी के चलते विराट कोहली खेल नहीं पाए थे। मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान कोहली को घुटने पर पट्टी बांधे हुए देखा गया था। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या विराट दूसरे वनडे मैच में खेल पाएंगे? हालांकि, इसको शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट दिया है।
कोहली के खेलने पर गिल का बयान
पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल की पारी खेली थी। गिल ने इस मैच में 87 रन बनाए थे। अक्सर विराट कोहली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है लेकिन पहले मैच में कोहली की गैरमौजूदगी में गिल को इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। वहीं, मैच के बाद विराट कोहली के दूसरे वनडे मैच में खेलने को लेकर शुभमन गिल ने बताया कि “विराट कोहली के घुटने में सूजन थी, हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है और वे दूसरे मैच तक बिल्कुल फिट हो जाएंगे।”
“I was trying to dominate the bowlers!” 🗣
Player of the match, @ShubmanGill, talks about his match-winning knock in the 1st ODI! 💪#INDvENGonJioStar 2nd ODI 👉 SUN, 9th FEB, 12:30 PM. Start watching FREE on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/pw5tVusWRj
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर हर्षित ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब
कोहली की जगह खेले अय्यर
इस मैच में श्रेयस अय्यर को भी खेलते हुए देखा गया था। अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 59 रन की पारी खेली थी, लेकिन अय्यर को इस मैच में विराट कोहली की जगह मौका मिला था। अगर कोहली फिट होते तो अय्यर पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाते। खुद श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद इस बात का खुलासा किया था।
This is only second time Virat Kohli has missed an ODI match due to injury in his 17 years of cricketing career. pic.twitter.com/sL1YGJQdoy
— Kevin (@imkevin149) February 6, 2025
भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने कमाल किया। दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए थे। वहीं, बल्लेबाजी में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया, इन तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: श्रेयस नहीं थे Playing 11 का हिस्सा, बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा