---विज्ञापन---

‘वो सबसे मुश्किल पिच थी…’ विराट कोहली ने चुनी ऑस्ट्रेलिया में अपनी टेस्ट की ‘बेस्ट’ पारी

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी बेस्ट पारी का खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे को विराट के करियर के लिहाज से इस बार काफी अहम माना जा रहा है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 18, 2024 21:48
Share :
Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli Best Test Innings: विराट कोहली के बल्ले से यूं तो कई यादगार पारियां निकली हैं। हर किसी की निगाह में कोहली की कोई ना कोई पारी किसी मायनों में खास है। टेस्ट क्रिकेट विराट का सबसे फेवरेट फॉर्मेट है। किंग कोहली को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन बनाने में खूब मजा आता है। विराट के लिए कुछ देश बेहद लकी रहे हैं, जहां पर उनके टेस्ट करियर के ज्यादातर रन बने हैं। इनमें से सबसे स्पेशल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं रही है। कोहली कंगारू धरती पर रन बनाना हमेशा से ही खूब एन्जॉय करते हैं। इस बीच, विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई अपनी बेस्ट पारी का खुलासा भी किया है।

कोहली की बेस्ट पारी

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए एक वीडियो में मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में किंग कोहली से उनकी फेवरेट पारी के बारे में सवाल दागा। इसके जवाब में विराट ने साल 2018 में पर्थ के मैदान पर खेली गई अपनी पारी को सबसे खास बताया। कोहली ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में मेरी बेस्ट पारी हमेशा ही 2018 दौरे के दौरान पर्थ में खेली गई शतकीय पारी ही रहेगी। वह मेरे हिसाब से टेस्ट क्रिकेट की सबसे मुश्किल पिच थी। उस दौरे पर शतक लगाना काफी शानदार पल था।” विराट ने पर्थ में खेले गए उस टेस्ट मैच में 123 रन की दमदार पारी खेली थी। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया को 146 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था।

---विज्ञापन---

दांव पर कोहली की साख

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की साख इस बार दांव पर है। कोहली के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। विराट साल 2024 में महज एक ही अर्धशतक लगा सके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में ही खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट का हाल बेहाल रहा था। कोहली छह पारियों को मिलाकर भी 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे।

ऑस्ट्रेलिया में दमदार है रिकॉर्ड

विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दमदार रहा है। कोहली ने कंगारू सरजमीं पर खेले 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 54 की दमदार औसत से 1352 रन बनाए हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया में 6 सेंचुरी और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। विराट को हमेशा से ही कंगारू बॉलिंग अटैक खूब रास आता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कोहली के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने 44 पारियों में 47 की औसत से 2042 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 फिफ्टी लगाई है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 18, 2024 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें