Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के शानदार शतक के बाद उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनकी फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। कोहली ने इस मैच में अपना 51वां वनडे शतक जड़ते हुए भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। इससे पहले नवंबर 2023 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे शतक लगाया था, जिसके बाद उनकी फॉर्म को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे।
राजकुमार शर्मा ने कही ये बात
राजकुमार शर्मा ने कोहली की इस पारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “अब तो नहीं पूछोगे कि विराट फॉर्म में नहीं है?” उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा कहता रहा हूं कि विराट बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और उन्होंने आज फिर से यह साबित कर दिया। वह हमेशा मजबूत टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं।” शर्मा ने यह भी उल्लेख किया कि कोहली कभी खराब फॉर्म में थे ही नहीं; यह बस समय का सवाल था। उन्होंने कहा, “विराट जैसे खिलाड़ी देश के लिए सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं।”
Over the last 15 years, I have often rooted for Virat Kohli to get a century. Rarely has he deserved one more than today and rarely have I been as emotionally invested in watching him score it! Congrats, @imViratKohli! pic.twitter.com/Oi83RYMJmt
---विज्ञापन---— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 23, 2025
‘हमें विराट पर गर्व है’
इस मैच में कोहली ने न केवल शतक बनाया, बल्कि वनडे क्रिकेट में 14,000 रन भी पूरे कर लिए, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले, यह मुकाम सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने हासिल किया था। राजकुमार शर्मा ने इस पर कहा, “विराट ने न केवल अपना 51वां वनडे शतक लगाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 82 शतक भी पूरे कर लिए। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमें विराट पर गर्व है; उन्होंने पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दिया है।”
No Indian Cricket fan will scroll down without liking this post.#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/7Q6JpBgERC
— Champions Trophy 2025 Commentary 🧢 (@IPL2025Auction) February 23, 2025
विराट कोहली के इस प्रदर्शन ने न केवल उनकी फॉर्म पर उठ रहे सवालों का जवाब दे दिया है, बल्कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी मजबूत किया है। अब, सेमीफाइनल में भारत के अगले मुकाबले में भी कोहली से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।