---विज्ञापन---

खेल

विराट कोहली के निशाने पर सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास रचने से 5 रन दूर रन मशीन

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 7, 2025 15:30

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी रन मशीन के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक निकला। अब फाइनल में विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली सिर्फ 5 रन दूर हैं।

विराट कोहली तोड़ेंगे बड़ा रिकॉर्ड?

विराट कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में दो विश्व कप फाइनल और 2 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला है, जिसमें वनडे विश्व कप 2011 और 2023 फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी में 2013 और 2017 फाइनल शामिल है। ऐसे में अब तक उन्होंने अपने वनडे करियर के 4 आईसीसी फाइनल मैच में 34.25 की औसत के साथ 137 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली ने एक अर्धशतक भी जमाया है। फिलहाल विराट कोहली भारत की ओर से आईसीसी वनडे फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस कड़ी में वह सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ तोड़ सकते हैं, जिनके नाम आईसीसी वनडे फाइनल्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। दादा ने 4 आईसीसी वनडे फाइनल्स में 141 रन बनाए हैं। विराट, गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 5 रन दूर हैं।

---विज्ञापन---

शानदार फॉर्म में कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने पहले मैच में 22 और पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 11 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 84 रन बनाए हैं।

ICC वनडे फाइनल्स (वर्ल्ड कप+ चैंपियंस ट्रॉफी) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सौरव गांगुली- 141 रन
विराट कोहली- 137 रन
वीरेंद्र सहवाग- 120 रन
सचिन तेंदुलकर- 98 रन
गौतम गंभीर- 97 रन

ये भी पढ़ें:- WPL 2025: प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई ये टीम, Points Table में हुआ बदलाव

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 07, 2025 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें