---विज्ञापन---

खेल

विराट कोहली ने किया IPL 2025 का पहला ओवर! फैंस भी देख कर रह गए दंग, जानें पूरा मामला

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए इस मैच में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 22, 2025 21:24

IPL 2025: आईपीएल 2025 की जोरदार शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड सितारों के शानदार प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सीजन का पहला मुकाबला शुरू हुआ। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिससे कोलकाता की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला।

हालांकि, मैच शुरू होते ही एक चौंकाने वाली घटना घटी। दरअसल, इस नए सीजन का पहला ओवर डालते हुए विराट कोहली नजर आए। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि आमतौर पर कोहली गेंदबाजी नहीं करते। तो आखिर यह कैसे हुआ? चलिए जानते हैं पूरी कहानी!

---विज्ञापन---

कोहली ने डाला पहला ओवर?

आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ओपनिंग के लिए सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक को भेजा। वहीं, आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने पहले ओवर की जिम्मेदारी अपने अनुभवी गेंदबाज जॉश हेजलवुड को सौंपी।

 

---विज्ञापन---

हालांकि, जब हेजलवुड पहला ओवर फेंक रहे थे, तब ब्रॉडकास्टर्स से एक बड़ी गलती हो गई। टेलीविजन स्क्रीन पर हेजलवुड का नाम दिखाने की बजाय गलती से विराट कोहली का नाम प्रदर्शित कर दिया गया। इस गलती से दर्शक हैरान रह गए, क्योंकि कोहली आमतौर पर गेंदबाजी नहीं करते। हालांकि, जल्द ही इस गलती को सुधार लिया गया और स्थिति स्पष्ट हो गई। यानी, कोहली ने गेंदबाजी नहीं की, बल्कि उनका नाम गलती से स्क्रीन पर दिखा दिया गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

केकेआर की इस मैच के लिए प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

आरसीबी की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स इस मुकाबले के लिए

केकेआर – एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।

आरसीबी – देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 22, 2025 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें