Virat Kohli Bat Weight: मौजूदा समय में जब भी बात क्रिकेट जगत के बड़े बल्लेबाज की होती है तो उसमें एक नाम भारत के विराट कोहली का भी आता है। भारतीय बल्लेबाज के दुनियाभर में फैंस हैं। यही वजह है कि वो जिस देश में भी खेलते हैं, वहां उन्हें देखने के लिए फैंस लालायित रहते हैं। विराट के पास कई शानदार बैट्स हैं, जिसके मदद से वो रन बनाते हैं। एक बल्लेबाज द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बल्ले का वजन औसतन एक से डेढ़ किलो तक के बीच में होता है। बात करें विराट की तो मौजूदा समय में वो जिस बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका वजन करीब 1180 से 1220 ग्राम के बीच है।
MRF बैट का इस्तेमाल करते हैं विराट कोहली
अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान विराट लंबे समय से एमआरएफ का स्टिकर लगे बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोहली के बैट की खासियत इसकी ग्रेन लाइन है। उनके बल्ले में आमतौर पर 8 से 12 ग्रेन होते हैं, जो इसे बेहद मजबूत और टिकाऊ बनाते हैं। भारतीय बल्लेबाज के बल्ले की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत हर वेबसाइट पर अलग-अलग बताई गई है। विराट ग्रेड-ए इंग्लिश विलो बैट इस्तेमाल करते हैं और इसकी कीमत 30 हजार के आसपास है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिली एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी, इस फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच
विराट ने तोड़ दिए थे सभी रिकॉर्ड
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट ने साल 2017 में बैट कॉन्ट्रैक्ट के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे, जब उन्होंने आठ साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए एमआरएफ के साथ 100 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर डील की थी। विराट की तरह ही सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की एंडोर्समेंट डील की थीं, लेकिन वे एक से ज्यादा कंपनियों के लिए थीं। विराट को इस डील से हर साल 12.5 करोड़ रुपये मिलते हैं।
किस क्रिकेटर ने इस्तेमाल किया सबसे भारी बैट?
क्रिकेट में अब तक सबसे भारी बैट का इस्तेमाल साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर ने किया है, जो बैटिंग करते समय 1.53 किलोग्राम के बैट का इस्तेमाल करते थे। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी भारी बैट इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट में ज्यादातर जिस बैट का इस्तेमाल किया, उसका वजन 1.47 किलोग्राम था।
यह भी पढ़ें: ‘टीम में उनका अपमान हो रहा था,’ अश्विन के रिटायरमेंट पर पिता ने दिया बड़ा बयान