---विज्ञापन---

खेल

KKR ने जिसके लिए पानी की तरह बहाया पैसा, वो ही बन गया बड़ा सिरदर्द, मुश्किल वक्त में दे रहा धोखा!

Venkatesh Iyer KKR: वेंकटेश अय्यर का फ्लॉप शो गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी जारी रहा। वह 19 गेदों का सामना करने के बाद सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 22, 2025 11:55
Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer KKR: मेगा ऑक्शन में एक खिलाड़ी के लिए 23.75 करोड़ लुटाने के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स का टीम मैनेजमेंट खुश था। डिफेंडिंग टीम की इस रणनीति पर उस वक्त भी सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि, तब केकेआर ने इस प्लेयर से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। मगर आईपीएल 2025 में कहानी तो एकदम उल्टी रही है। 8 मैच खेलने के बाद कोलकाता का करोड़पति खिलाड़ी सिर्फ 135 रन ही बना सका है। इस सीजन बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है और हर बार मुश्किल हालातों में यह प्लेयर टीम की डूबती नैया को मझधार में ही छोड़कर पवेलियन लौटा है। अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम बात वेंकटेश अय्यर की कर रहे हैं।

उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे वेंकटेश

वेंकटेश अय्यर से कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में बड़ी उम्मीदें थीं। केकेआर ने इस ऑलराउंडर के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था और उन्हें 23.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, वेंकटेश हर मैच में कोलकाता की उम्मीदों को गला घोंट रहे हैं। 8 पारियों में वेंकटेश कुल मिलाकर सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं और उनका औसत सिर्फ 22.50 का रहा है। 8 मैच खेलने के बाद वेंकटेश सिर्फ एक ही फिफ्टी लगा सके हैं और वह रनों के लिए बुरी तरह से तरसते हुए दिखाई दिए हैं। 60 रन की एक पारी को छोड़ दें तो कोलकाता के इस खिलाड़ी ने 7 इनिंग्स में महज 75 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

गुजरात के खिलाफ भी हुए फ्लॉप

वेंकटेश का बल्ला गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी पूरी तरह से खामोश रहा। केकेआर के 23.75 करोड़ वाले खिलाड़ी ने उस समय 14 रन बनाने के लिए 19 गेंदें खेलीं जब जरूरी रनरेट धीरे-धीरे आसमान छू रहा था और मैच हाथ से निकल रहा था। क्रीज पर सेट होने के बाद वेंकटेश अपना विकेट फेंककर चलते बने। वेंकटेश की धीमी बल्लेबाजी की वजह से कप्तान अजिंक्य रहाणे पर भी दबाव बना और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वो भी वो भी स्टंप होकर पवेलियन लौट गए। वेंकटेश पर केकेआर ने बड़ी उम्मीदों के साथ तो पैसा लगाया था, लेकिन कम से कम अभी तक वो 23.75 करोड़ रुपये बर्बाद होते हुए ही दिखाई दिए हैं।

First published on: Apr 22, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें