Varun Chakravarthy Test cricket: वरुण चक्रवर्ती ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण की फिरकी का जादू ऐसा चला कि हर कोई उनकी घूमती गेंदों का मुरीद हो गया। टी-20 में तो वरुण कहर बरपा ही रहे थे, लेकिन वनडे में भी इस मिस्ट्री स्पिनर ने अपना नाम बना लिया है। वरुण बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हो रहे हैं, जिसकी झलक चैंपियंस ट्रॉफी में बखूबी दिखाई दी। भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की चाहत है कि वरुण टी-20 और वनडे के बाद अब टेस्ट में भी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। हालांकि, वरुण का मानना है कि उनका बॉलिंग इंटरेस्ट लाल गेंद की क्रिकेट को सूट नहीं करता है।
टेस्ट क्रिकेट को लेकर क्या बोले वरुण?
टी-20 और वनडे में अपनी गेंदबाजी से वरुण चक्रवर्ती जमकर महफिल लूट रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वरुण को भारतीय टीम में मौका दिया जाना चाहिए। इसको लेकर जब वरुण से सवाल पूछा गया, तो भारतीय स्पिनर ने कहा कि उनका स्टाइल टेस्ट को शायद सूट नहीं करता है। एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए वरुण ने कहा, “मेरा इंटरेस्ट टेस्ट क्रिकेट में खेलने में है, लेकिन मेरा बॉलिंग स्टाइल टेस्ट को सूट नहीं करता है।”
Varun Chakravarthy said, “I do have interest in Test cricket, but my bowling style doesn’t suit Test cricket”. (Gobinath YT). pic.twitter.com/JNMSPuFYqT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2025
---विज्ञापन---
VARUN CHAKRAVARTHY IS A NATIONAL HERO…!!! 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/BRe552Gfdn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर बरपाया कहर
वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन चैंपियसं ट्रॉफी 2025 में कमाल का रहा। टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में ही वरुण ने 9 विकेट अपनी झोली में डाले। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए मिस्ट्री स्पिनर ने जमकर कहर बरपाया और पांच विकेट चटकाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वरुण ने ट्रेविस हेड समेत कुल दो विकेट सिर्फ 49 रन खर्च करते हुए झटके थे। फाइनल में भी वरुण कीवी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए थे और उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 45 रन खर्च करते हुए 2 विकेट निकाले थे। वरुण ने बेहद कम समय में अपनी शानदार गेंदबाजी से खूब वाहवाही बटोरी है। टी-20 और वनडे दोनों में ही वरुण का प्रदर्शन कमाल का रहा है।