---विज्ञापन---

खेल

वैभव सूर्यवंशी की डबल सेंचुरी लोडिंग, इंग्लैंड में शतक जड़ने के बाद कही दिल की बात

चौथे यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक लगाया था, जिसके बाद उनका बड़ा बयान भी सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि वे अगले मैच मैच डबल सेंचुरी बनाने की कोशिश करेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 6, 2025 11:29
Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi Statement: भारत की अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 4 यूथ वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। इस सीरीज में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिन खेले गए चौथे वनडे मैच में वैभव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज शतक लगाकर तहलका मचा दिया। इस शतकीय पारी से पहले वैभव को एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच देखते हुए देखा गया था, उस दिन कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक भी लगाया था। अब वैभव सूर्यवंशी ने भी वनडे में दोहरा शतक लगाने की इच्छा जाहिर की है।

मैच के बाद क्या बोले वैभव सूर्यवंशी?

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैभव कहते हैं कि उनको नहीं पता था उन्होंने आज कोई रिकॉर्ड बनाया है फिर उनको टीम के मैनेजर ने इसके बारे में बताया।

---विज्ञापन---

वैभव ने कहा “शुभमन गिल को खेलता देख मुझे काफी इंस्पिरेशन मिला है। मैंने उनको खेलते देखा, उन्होंने 100 और 200 बनाने के बाद भी गेम को नहीं छोड़ा और टीम को आगे ले गए। मैं और लंबा खेल सकता था, मेरे पास समय भी था और ओवर भी बचे थे। मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पाया। अब मैं अगले मैच में 50 ओवर खेलने की कोशिश करूंगा और 200 बनाने की कोशिश करूंगा।”

वैभव ने खेली थी 143 रन की पारी

चौथे यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी, इस मैच में उन्होंने अपना शतक महज 52 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था। इसके साथ ही वैभव यूथ वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने ये कारनामा 14 साल 100 दिन में करके दिखाया।

वहीं मैच में वैभव ने महज 78 गेंदों पर 143 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। जिसके चलते टीम इंडिया ने मैच को 55 रनों से जीत लिया था। इस जीत के साथ अंडर-19 टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन में बैजबॉल तोड़ेगा टीम इंडिया का सपना, इंग्लैंड कोच का बड़ा बयान आया सामने

First published on: Jul 06, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें