---विज्ञापन---

खेल

साउथ अफ्रीका में नहीं थम रहा वैभव सूर्यवंशी का तूफान, ताबड़तोड़ शतक ठोक फिर मचाया धमाल

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को खेला जा रहा है. इस मैच में वैभव ने शानदार बल्लेबाजी की और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की हवा निकाल दी.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Jan 7, 2026 14:53
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. अब तक खेले गए 2 मुकाबले में भारत 2-0 से आगे है. टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तीसरा मैच औपचारिकता के तौर पर खेला जा रहा है. तीसरे मैच में भारत के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया. उन्होंने शानदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका में तहलका मचा दिया. इससे पहले दूसरे मैच में भी वैभव ने कमाल का प्रदर्शन किया था और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 63 गेंदों में शतक पूरा किया.

वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी

वैभव ने तीसरे मैच में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे वैभव ने आरोज जॉर्ज के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. वैभव इसके बाद भी नहीं रुके. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. खबर लिखे जाने तक वैभव 65 गेंदों में 104 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर डटे हुए हैं. उन्होंने 7 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम कर लिए हैं. भारत को दमदार शुरुआत मिली है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जैकब बेथेल के शतक के बावजूद मुश्किल में इंग्लैंड, जानिए कैसा रहा सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का हाल?

दूसरे मैच में भी ठोका था तूफानी अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में भी वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से समा बांधा था. उन्होंने केवल 24 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के के अलावा 1 चौका शामिल था. भारत ने ये मैच डीएलएस मेथड के तहत 8 विकेट से जीता था, जबकि पहले मैच को भी भारत ने डीएलएस मेथड के तहत ही 25 रनों से जीता था. इस तरह भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था. टीम इंडिया की निगाहें अब तीसरे मैच को भी अपने नाम कर क्लीन स्वीप करने पर होंगी. हालांकि पहले मैच में सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला था और 11 रन बनाए थे. इस सीरज से पहले वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की ओर से खेलते हुए 190 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के सबसे बड़े ‘फिक्सिंग’ स्कैंडल की अनकही कहानी, आकाश चोपड़ा का वीडियो वायरल!

First published on: Jan 07, 2026 02:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.