---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: मेजबान USA ने टीम घोषित की, यह भारतीय संभालेगा कप्तानी

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए मेजबान अमेरिका टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेटर मोनांक पटेल को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 3, 2024 21:00
Share :
USA Squad for T20 World Cup 2024 Monank Patel Aaron Jones
USA टीम का ऐलान।

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए मेजबान अमेरिका टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेटर मोनांक पटेल को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। इसके अलावा एरोन जोन्स उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमों के बीच 55 मुकाबले खेले जाएंगे। इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। USA को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा भी शामिल हैं।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए USA टीम

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर , शयान जहांगीर।
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।

---विज्ञापन---

गुजरात के रहने वाले हैं मोनांक

31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मोनांक पटेल टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि मोनांक पटेल मूल रूप से भारत के गुजरात के रहने वाले हैं। वह गुजरात के लिए भी खेल चुके हैं। साल 2018 से वह अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उनका जन्म 1 मई 1993 को गुजरात के आणंद में हुआा। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। वह गुजरात की ओर से अंडर-16 और अंडर-18 टीम में खेल चुके हैं। मोनांक को 2010 में अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला था। 2018 में हुई ICC वर्ल्ड टी20 अमेरिकास क्वालिफायर टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में मोनांक ने 208 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 को छोड़कर बांग्लादेश लौटे मुस्तफिजुर रहमान, MS Dhoni ने दिया खास गिफ्ट

ये भी पढ़ें: SA vs PAK: साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी पाकिस्तान, यहां देखें सभी फॉर्मेट की सीरीज का पूरा शेड्यूल

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 03, 2024 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें