Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए दोनों देश जोरों शोरों के साथ तैयारी कर रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ट्रेविस हेड दूसरी बार पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया हैंडल से दी है। हेड निजी कारणों से छुट्टी पर चल रहे थे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
साल 2023 में रचाई थी शादी
हेड और डेविस ने साल 2023 में शादी रचाई थी। साल 2022 में ही हेड पहली बार पिता बने थे। लेकिन अब उन्होंने 8 नवंबर को भी एक खुशखबरी दी है। वह दूसरी बार पिता बने हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी पत्नी और नए बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा की है। इस दौरान हेड ने अपने नए बच्चे के बारे में लिखा कि दुनिया में आपका स्वागत है रिसन जॉर्ज हेड। उन्होंने अपने नए बच्चे का जन्म रिसन जॉर्ज हेड रखा है।
पाकिस्तान सीरीज में मिला था आराम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी थी कि हेड के यहां नन्हा मेहमान आने वाला है। ऐसे में उन्होंने बोर्ड से पैटरनिटी लीव मांगी थी। इस वजह से ही हेड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कर सकते हैं वापसी
हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही प्रारूप में शानदार खेलते हैं। ऐसे में आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हेड ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत के खिलाफ हेड का प्रदर्शन भी अच्छा रहता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था, जबकि विश्व कप 2023 फाइनल में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उन्होंने 174 गेंदों में 163 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 27 गेंदों में 18 रन बनाए थे। वहीं विश्व कप 2023 फाइनल में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: RCB 6 तो MI ने किया 4 खिलाड़ियों को रिलीज, यहां देखें सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट