Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चल रही 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकवादी हमले की धमकी के कारण सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और आईएसआईएस जैसे चरमपंथी समूह विदेशी दर्शकों के अपहरण की योजना बना रहे हैं।
हाई अलर्ट पर पाकिस्तान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट जारी किया है।
Pakistan on high alert.
---विज्ञापन---Pakistan’s Intelligence Bureau has issued a warning about a potential threat from the Islamic State Khorasan Province (ISKP), which is planning for a terror attack or the kidnapping of foreigners attending the ICC Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/osRYbGF3DV
— Anshul Saxena (@AskAnshul) February 24, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और आईएसआईएस जैसे कई चरमपंथी समूह अन्य प्रतिस्पर्धी देशों के प्रशंसकों का अपहरण करने की योजना बना रहे हैं।
दुबई में अपने मैच खेल रहा है भारत
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले वर्ष पाकिस्तान में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी। जिस वजह से आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) में आयोजित करने का निर्णय लिया।
🚨Threat of kidnapping or a terror attack on Champions Trophy 2025 by Islamic State – Khorasan Province (ISKP)
Chatter picked up by 🇵🇰 intel agencies suggests foreign players could be targeted
pic.twitter.com/QcKkWSanth— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 24, 2025
29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है पाकिस्तान
यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में 29 वर्षों के बाद आयोजित हो रहा है, जबकि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद देश ने एक दशक तक मुख्यधारा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी नहीं की थी। सुरक्षा एजेंसियां विदेशी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं, ताकि टूर्नामेंट शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।