---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं टेम्बा बावुमा, बनेंगे ऐसा करने वाले 22वें खिलाड़ी

Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वह बड़ा कारनामा करने से केवल 69 रन दूर हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 2, 2025 18:05

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वह अफ्रीका के 22वें खिलाड़ी बनने से अब कुछ कदम ही दूर हैं।

टेम्बा बावुमा बन सकते हैं 22वें खिलाड़ी

दरअसल, वनडे क्रिकेट में कप्तान टेम्बा बावुमा 2 हजार रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के 22वें खिलाड़ी बन सकते हैं। वह इस मुकाम को हासिल करने से केवल 69 रन दूर हैं। बावुमा ने अब तक 50 वनडे मैच में 1931 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43.88 का रहा है। टेम्बा ने अब तक अफ्रीका के लिए 5 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बावुमा पहले मैच में ये कमाल कर पाते हैं या नहीं।

---विज्ञापन---

जैक कैलिस न बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 हजार वनडे रन बनाए हैं। इस मामले में एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 9427 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 21 खिलाड़ियों ने वनडे में 2 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। अब बावुमा 22वें खिलाड़ी बनने से कुछ कदम ही दूर हैं।

वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ी

---विज्ञापन---
क्रमांकखिलाड़ी का नामकरियर अवधिमैचपारियाँनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदेंस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकडकचौकेछक्के
1जैक कैलिस (JH Kallis)1996–2014323309531155013945.111579373.13178617910137
2एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)2005–201822321339942717654.179308101.2725527823200
3हाशिम अमला (HM Amla)2008–201918117814811315949.46917888.392739482253
4हर्शल गिब्स (HH Gibbs)1996–201024824016809417536.13972183.26213722930128
5ग्रीम स्मिथ (GC Smith)2002–201319619310698914138.19864380.861047778844
6गैरी कर्स्टन (G Kirsten)1993–2003185185196798188*40.95943672.0413451165920
7क्विंटन डि कॉक (Q de Kock)2013–20231551557677017845.74700596.6421304771118
8जोंटी रोड्स (JN Rhodes)1992–200324522051593512135.11733680.902331239247
9हैंसी क्रोन्ये (WJ Cronje)1992–200018817531556511238.64727776.47239836694
10फाफ डु प्लेसिस (F du Plessis)2011–201914313620550718547.47621588.601235349566

First published on: Sep 02, 2025 05:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.