IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। माना जा रहा है इस टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान मई के महीने में हो सकता है। न्यूजीलैंड के हाथों घर में शर्मसार होने और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार की वजह से इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। पिछले कुछ समय में भारतीय टीम का प्रदर्शन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है। खासतौर पर भारतीय बल्लेबाजी टेस्ट में सवालों के घेरे में रही है। रोहित शर्मा इंग्लैंड टूर पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे या नहीं इस पर भी संशय बरकरार है।
🚨 INDIAN TEAM SELECTION 🚨
---विज्ञापन---– Indian team for the England Test series is likely to be announced in May. [Cricbuzz] pic.twitter.com/L40VDNxQzf
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 4, 2025
---विज्ञापन---
मई में होगा टीम इंडिया का ऐलान
इंग्लैंड की धरती पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई में होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक, सिलेक्टर्स टीम की घोषणा मई में किसी भी समय कर सकते हैं। हालांकि, यह बात स्पष्ट नहीं है कि टीम का ऐलान आईपीएल 2025 के बीच में या फिर टूर्नामेंट का समापन होने के बाद किया जाएगा। पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की नाकामी को देखते हुए इस टूर को काफी अहम माना जा रहा है।
क्या रोहित बने रहेंगे कप्तान?
रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे या नहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा। क्रिकबज के अनुसार, सिलेक्शन के लिए होने वाली मीटिंग में रोहित की कप्तानी को लेकर भी चर्चा की जाएगी। टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों घर में 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, इसके बाद रोहित की अगुवाई में ही टीम इंडिया का कंगारू धरती पर लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया था। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रोहित की कैप्टेंसी की जमकर आलोचना हुई थी और उन्हें हटाने की मांग भी की गई थी। हालांकि, रोहित ने इसके बाद अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चैंपियन बनाया था।