India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला सिलेक्शन कमिटी ने मंगलवार को महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का 5 दिसंबर से आगाज होगा। इसके बाद 8 दिसंबर को दूसरा जबकि 11 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। पहले दो वनडे मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे, जिसके बाद सीरीज का आखिरी मैच पर्थ के वाका ग्राउंड में खेला जाएगा, जो आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
हरमनप्रीत के हाथों में टीम की कमान
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत के हाथों में है, जबकि उप-कप्तान की भूमिका में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना रहेंगी। सिलेक्शन कमिटी ने विकेटकीपर के तौर पर टीम में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को जगह दी है।
एक साल बाद हरलीन की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हरलीन देओल को भी टीम में जगह मिली है, जो लगभग एक साल के बाद नेशनल टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं। देओल ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में भाग लिया था। उन्हें इस सीजन में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
India Women’s Squad for the Australia Tour:
---विज्ञापन---Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Priya Punia, Jemimah, Harleen, Yastika, Richa Ghosh, Tejal, Deepti, Minnu Mani, Priya Mishra, Radha, Titas Sadhu, Arundhati, Renuka, Saima.#WomensCricket #INDvsAUS pic.twitter.com/z2NH98quUu
— TheCric.Zone (@TheCricZone22) November 19, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘हम हाइब्रिड मॉडल नहीं….’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर PCB का नया बयान, कब झुकेगा पाकिस्तान?
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन (सुबह 9:50 बजे )
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन (सुबह 5:50 बजे )
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ (सुबह 9:50 बजे)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का ‘डर्टी गेम’, महान दिखाकर करियर तबाह करने का मास्टर प्लान!