IND vs NZ Wankhede Test: सीरीज हाथ से निकल चुकी है। घर में 12 साल से चली आ रही टीम इंडिया की बादशाहत भी खत्म हो गई है। 1955 से भारत का दौरा कर रही न्यूजीलैंड की टीम पहली बार सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। यानी कुल मिलाकर बात यह है कि भारतीय टीम के पास खोने के लिए अब कुछ नहीं बचा है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित की सेना के लिए अब लड़ाई साख की है। वानखेड़े भारतीय टीम की कई ऐतिहासिक जीत का हमेशा से ही गवाह बना है। अब बस एक बार फिर टीम इंडिया इसी मैदान पर बेंगलुरु और फिर पुणे में मिली दो बड़ी हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।
वानखेड़े में दमदार हैं आंकड़े
भारतीय टीम को वानखेड़े के मैदान खूब रास आता है। टेस्ट क्रिकेट में इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। रोहित की सेना ने अब तक इस मैदान पर कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 12 में जीत नसीब हुई है, जबकि 7 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, सात मैचों का अंत ड्रॉ के रूप में हुआ है। मुंबई के इस मैदान पर भारत ने खेले पिछले पांच टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में हार झेली है, जो साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी।
The first look of Wankhede pitch for India vs New Zealand 3rd Test Match. pic.twitter.com/5KMyPVzL2h
— 🚩🇮🇳 𝐑𝐈𝐒𝐇𝐈 𝐒𝐈𝐍𝐆𝐇 𝟏𝟖 ❤️ (@_Goat_Kohli_18) October 29, 2024
---विज्ञापन---
न्यूजीलैंड को चटाई थी धूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में आखिरी भिड़ंत साल 2021 में हुई थी। मुंबई के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 372 रन के बड़े अंतर से मैदान मारा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने फर्स्ट इनिंग में 325 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 62 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट खोकर 276 रन बनाकर घोषित कर दी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 167 रन बनाकर सिमट गई थी। मयंक यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 150 और दूसरी इनिंग में 62 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में अश्विन ने 8 विकेट निकाले थे।