---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, टूट गया 47 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक अपने टेस्ट इतिहास में इस सीरीज के जरिए सबसे शतक बना लिए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 2, 2025 22:02

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कई रिकॉर्ड् ध्वस्त कर दिए हैं। टीम इंडिया ने इस सीरीज में अब तक खेली गई तमाम टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक भी इसी सीरीज में जमाए हैं।

भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास

5 मैचों की खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से अब तक 12 शतक आए। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी सीरीज में लगाए गए ये सबसे ज्यादा शतक हैं। इससे पहले भारतीय टीम की ओर से लगभग 47 साल पहले यानी साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 11 शतक आए थे। वहीं साल 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 9 शतक बनाए थे। यानी अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाकर इतिहास रच दिया।

---विज्ञापन---

इन बल्लेबाजों ने बांधा समा

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक भारत की ओर से शुभमन गिल ने लगाए। उन्होंने कुल 4 शतक अपने नाम किए। वहीं केएल राहुल ने 2 भी 2 शतक जड़े। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 4 मैच की 7 पारियों में 2 शतक अपने नाम किया। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 2 शतक ठोके हैं। वहीं मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 शतक अपने नाम किया था।

गिल और राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 10 पारियों में 754 रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने भी 532 रनों को अपने नाम किया। वहीं ऋषभ पंत ने भी 479 रन बनाए।

---विज्ञापन---

एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

क्रमांकविरोधी टीमवर्षभारत के द्वारा बनाए गए टेस्ट शतक
1इंग्लैंड202512*
2वेस्टइंडीज197811
3न्यूजीलैंड19559
4श्रीलंका20099
5इंग्लैंड20169

First published on: Aug 02, 2025 10:02 PM

संबंधित खबरें