---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: मैच ड्रॉ होने के बाद भी टीम इंडिया ने बना दिया World Record, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

India vs England: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Jul 28, 2025 07:00

 IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुवाई में भले ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 1 ही जीत दर्ज कर पाई हो। लेकिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन का मुजायरा जरूर पेश किया है, खासकर बल्लेबाजी में। इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला गया था। इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा, बावजूद इसके भारतीय टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

भारत ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, टीम इंडिया अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने अब तक इस सीरीज में 7 बार 350+ स्कोर बना दिया है। इससे पहले किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने सबसे ज्यादा 6 बार 350+ स्कोर बनाने का करिश्मा किया था। लेकिन अब इस मामले में भारतीय टीम आगे निकल गई है। भारत ने अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350+ स्कोर बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने 3 सीरीज में कुल 6 बार बनाए हैं 350+ स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1920-21 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ स्कोर बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 6 बार ऐसा कारनामा किया था। वहीं साल 1989 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ही खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कुल 6 बार 350+ स्कोर बनाया था। लेकिन अब भारत ने एक टेस्ट सीरीज में 7 बार 350+ स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

एक टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक 350+ स्कोर

क्रम टीम विरोधी टीम वर्ष स्थान 350+ स्कोर की संख्या
1 भारत इंग्लैंड 2025 विदेश 7
2 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1920/21 घरेलू 6
3 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1948 विदेश 6
4 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1989 विदेश 6

चौथा मैच हुआ ड्रॉ

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया था। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए, वहीं भारत ने दूसरी पारी में 425 रन बनाकर मैच ड्रॉ कर दिया। 5 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। आखिरी मैच 21 जुलाई से खेला जाएगा।

First published on: Jul 28, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें