---विज्ञापन---

IND vs ENG: अभिषेक का बल्ले से ‘विस्फोट’, वरुण की चली फिरकी, कोलकाता में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धोया

टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई, तो गेंद से वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 22, 2025 22:38
Share :
IND vs ENG

IND vs ENG 1st T20: कोलकाता के मैदान पर टीम इंडिया का टॉप क्लास शो देखने को मिला है। पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्या एंड कंपनी ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। वरुण चक्रवर्ती की घूमती गेंदों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 132 रन बनाकर ढेर हो गई। 133 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 12.5 ओवर में चेज कर डाला।

बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने जमकर गदर मचाया और 34 गेंदों में 79 रन की विस्फोटक पारी खेली। अभिषेक के आगे इंग्लैंड टीम का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

---विज्ञापन---

अभिषेक के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 4.2 ओवर में 41 रन जोड़े। संजू ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 26 रन ठोके। संजू के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े अभिषेक ने इसके बाद मोर्चा संभाला।

अभिषेक ने इंग्लिश टीम के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उन्होंने आदिल राशिद के खिलाफ हाथ खोले, तो मार्क वुड की रफ्तार का मजाक बनकर रख दिया। अभिषेक ने सिर्फ 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अभिषेक ने 5 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के जमाए। अभिषेक ने 79 में से 68 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।

वरुण-अर्शदीप का चला जादू

इससे पहले गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह का जादू सिर चढ़कर बोला। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। वहीं, बेन डकेट को भी अर्शदीप ने महज 4 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद गेंदबाजी अटैक पर आए वरुण चक्रवर्ती ने अपनी घूमती गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर डाला। वरुण ने हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टन को एक ही ओवर में क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, वरुण ने जोस बटलर की 68 रन की शानदार पारी का भी अंत किया।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 22, 2025 10:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें