---विज्ञापन---

खेल

टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर बड़ा अपडेट, क्या खेलते हुए दिखाई देगी रोहित-विराट की जोड़ी?

भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। अब फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को खेलते हुआ देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 4, 2025 08:52
IND vs BAN
भारत बनाम बांग्लादेश

India vs Bangladesh: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज अगस्त तक खेली जाएगी, वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था। इस दौरे पर टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी, वहीं वनडे सीरीज में लंबे समय के बाद फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी भी खेलने को दिखाई देती। अब बांग्लादेश दौरे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे रोहित और विराट के फैंस को बड़ा झटका लगा है।

रद्द हुआ टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा अब रद्द हो चुका है। हालांकि इसको लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया “हम जारी रखेंगे, हम बाजार पर शोध करने के लिए समय लेंगे। चीजों को जल्दी करने का कोई मतलब नहीं है। हम अलग-अलग अनुबंध दे सकते हैं।” दरअसल इस दौरे के स्थगित होने का पहला संकेत तब मिला जब बीसीबी ने अपने मीडिया अधिकारों की बिक्री रोक दी।

---विज्ञापन---

बीसीबी अधिकारी ने कहा, “भारत के साथ सीरीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है। बीसीसीआई ने कहा कि अगस्त में उनका आना मुश्किल है। यह एफटीपी का हिस्सा है।” हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि एक सप्ताह के अंदर इस पर फैसला हो सकता है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए एक ब्रॉडकास्टर ने बताया कि “उन्होंने हमें सूचित किया है कि भारत के साथ कोई सीरीज नहीं है। टेंडर की घोषणा करने के बाद, उन्होंने ITT प्रदान नहीं किया। वे अभी केवल पाकिस्तान सीरीज के लिए ही बिक्री कर रहे हैं।”

वनडे सीरीज में दिख सकते थे रोहित-विराट

आईपीएल 2025 के बीच मई में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। अब ये दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित-विराट की जोड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकती है, लेकिन अब फैंस को और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: वेस्टइंडीज के सामने फिर बिखर गई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, पूर्व RCB प्लेयर ने मचाया कहर

First published on: Jul 04, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें