T20 World Cup 2026: साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाएगा। इसके लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। यूरोप में खेले गए क्वालीफायर टूर्नामेंट से 2 टीमों ने क्वालीफाई किया है। इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमें शिरकत कर रही थी। हर किसी को उम्मीद थी कि ये दोनों टीमें ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी लेकिन इटली की टीम ने इसमें बड़ा उलटफेर कर दिया। नीदरलैंड्स और इटली की टीमों ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया तो वहीं स्कॉटलैंड की टीम पीछे रह गई। इटली के इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के पीछे काफी हद तक कप्तान जो बर्न्स का योगदान रहा जो कि एक समय पर ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। साल 2024 में उनके भाई के निधन के बाद उन्होंने इटली में रहने का फैसला किया और नेशनल क्रिकेट टीम में भी जगह बना ली। उनका पूरा परिवार इटली में ही रहता है।
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: यूंही नहीं बदला मोहम्मद सिराज ने अपना सेलिब्रेशन, खुद बताई इसके पीछे की भावुक वजह