---विज्ञापन---

WI vs USA: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका का बिगाड़ा खेल, USA की टूर्नामेंट से हुई विदाई

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने USA को बड़े अंतर से हराकर इंग्लैंड की टेंशन बढ़ा दी है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में बड़ी जीत हासिल करके सेमीफाइनल की राह और कठिन कर दी है। इस मैच में मिली हार के बाद USA का सफर यहीं पर थम गया है। वहीं, सेमीफाइनल की दौड़ और रोचक हो गई है।

Edited By : mashahid abbas | Updated: Jun 22, 2024 09:19
Share :
USA vs WI
USA vs WI

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने USA को हराकर इंग्लैंड की टेंशन बढ़ा दी है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में बड़ी जीत हासिल करके सेमीफाइनल की राह और कठिन कर दी है। दोनों मेजबान टीम के बीच खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी है। इस मैच में हार के USA की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। ग्रुप से सेमीफाइनल की लड़ाई में अब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ही बची रह गई है। वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका को हराना होगा।

वेस्टइंडीज ने दी करारी शिकस्त 

सुपर-8 में दोनों मेजबान टीमों के बीच हुई भिड़ंत में वेस्टइंडीज की टीम भारी पड़ी। वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर USA को बल्लेबाजी का न्योता दिया। USA की पूरी टीम 19.5 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से कप्तान एरॉन जोन्स ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। एक समय USA का स्कोर 6.2 ओवर में ही 51 रन पहुंच गया था और टीम ने केवल 1 विकेट खोए थे। लेकिन इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 128 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद वेस्टइंडीज ने नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए तेजी से स्कोर का पीछा किया। वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 130 रन बना लिए। टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 39 गेंद पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाए।

 

ऐसा रहा USA का सफर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबान टीम USA ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला है। टीम ने उम्मीद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। USA ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटाकर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया। पहली बार वर्ल्ड कप में शामिल हुई टीम ने पहले ही मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद USA ने भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को कड़ी टक्कर दी। इन दोनों टीमों के खिलाफ भी USA ने आसानी से हार नहीं मानी। हालांकि सुपर-8 के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ USA का प्रदर्शन खराब रहा। पहले टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। फिर गेंदबाज भी विकेट हासिल करने में विफल रहे।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका ने 2009 के बाद किया ये कारनामा, क्या कट गया इंग्लैंड का पत्ता?

USA के मैचों के परिणाम

– कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीता
– पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया
– भारत से 7 विकेट से हारा
– आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हुआ
– साउथ अफ्रीका से 18 रन से हारा
– वेस्टइंडीज से 9 विकेट से हारा

 

वेस्टइंडीज का अब तक का सफर

वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। वह खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका को हराना होगा। साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। वहीं, वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ इंग्लैंड की टीम ने मात दी है। वेस्टइंडीज की टीम ने इस जीत के साथ अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया है। टीम का अगला मैच साउथ अफ्रीका से है। इस मैच में वेस्टइंडीज जीत जाती है तो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

वेस्टइंडीज के मैचों के परिणाम

– पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया
– युंगाडा को 134 रन से हराया
– न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया
– अफगानिस्तान को 104 रन से हराया
– इंग्लैड से 8 विकेट से हारा
– USA को 9 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें:- मर्द किसी भी चीज से उबर सकते हैं लेकिन…T20 World Cup के बीच छलका शिखर धवन का दर्द

ये भी पढ़ें:- Video: भारत-बांग्लादेश का मैच होगा रद्द? जानें क्या है मौसम का हाल

First published on: Jun 22, 2024 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें