T20 World Cup 2024 Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का प्रदर्शन टी20 विश्व कप 2024 में इस बार कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन फैंस और टीम को अब सुपर-8 के मैचों में कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसी बीच विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ है। जिसके बाद कोहली ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट में कोहली ने सबसे ज्यादा उछाल मारी है।
विराट की ब्रांड वैल्यू में हुआ इतना इजाफा
सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में इस साल 28.9 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कोहली ने अपनी ब्रांड वैल्यू में काफी बढ़ोतरी की है। साल 2023 में कोहली की ब्रांड वैल्यू 227.9 मिलियन डॉलर थी।
साल 2023 विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा था। विश्व कप में जिस तरह से कोहली ने बल्लेबाजी की थी, उन्होंने रिकॉर्ड तोड़े थे। कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड भी मिला था। साल 2023 में विराट कोहली ने 126 मिलियन डॉलर यानी 1050 करोड़ रुपये कमाए थे। कोहली भारत के दूसरे सबसे अमीर खिलाड़ी हैं। विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू अब 1901 करोड़ हो गई है।
India’s most valuable celebrities (Kroll):
---विज्ञापन---1. Virat Kohli – 1,901cr.
2. Ranveer Singh – 1,693cr.
3. Shah Rukh Khan – 1,001cr.THE KING AT THE TOP…!!!! 🐐💯 pic.twitter.com/ZsjOOFMCrq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024
ये भी पढ़ें:- फिर लौट आया ‘मैच फिक्सिंग का भूत’, फिक्सर ने इस खिलाड़ी को किया बार-बार कॉल, जानें पूरा मामला
शाहरुख खान और रणवीर सिंह को छोड़ा पीछे
विराट कोहली अब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और शाहरुख खान से भी आगे निकल गए हैं। साल 2023 सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह की पिछले साल ब्रांड वैल्यू 203.1 मिलियन डॉलर थी, तो वहीं शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 120.7 मिलियन डॉलर थी। इसके अलावा इस सूची में धोनी को 95.8 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ एक पायदान का फायदा हुआ है। इसके अलावा पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 91.3 मिलियन डॉलर की ब्रांड वेल्यू के साथ आठवें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने अब ये सबसे बड़ी परेशानी, देखिए क्या बोले कप्तान
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ट्रेंट बोल्ट के बाद एक और स्टार कीवी खिलाड़ी ले सकता है संन्यास