T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है। भारत को सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश (संभावित) की टीम से मैच खेलना है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ग्रुप स्टेज में अजेय रहकर सुपर-8 में पहुंची है। टीम ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और मेजबान USA की टीम को शिकस्त दी है। जबकि कनाडा के खिलाफ भारत का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच रद्द हो गया। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन टीम के खिलाड़ियों की फॉर्म भारत की चिंता को बढ़ा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी विराट कोहली के फॉर्म को लेकर है। विराट कोहली के खराब परफार्मेंस को लेकर अब टीम के बल्लेबाजी कोच ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानते हैं विराट कोहली को लेकर टीम के बैटिंग कोच ने क्या कहा है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंची ये सातवीं टीम, अब इन 2 टीमों के बीच होगा संघर्षये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत की सेमीफाइनल की राह आसान, इन दो टीमों से कभी नहीं हारी है भारतीय टीम
कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन
बल्लेबाजी कोच की प्रतिक्रिया से पहले हम समझ लेते हैं कि विराट कोहली का टूर्नामेंट में अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है। विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज कर रहे हैं। विराट कोहली ने इन 3 मैचों में केवल 5 रन बनाए हैं। पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद USA के खिलाफ विराट कोहली गोल्डेन डक का शिकार हो गए। विराट कोहली इस मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। माना जा रहा था कि सुपर-8 में जाने से पहले विराट कोहली का बल्ला कनाडा के खिलाफ चलेगा, लेकिन ये मैच बारिश के चलते रद्द हो गया।
ये भी पढ़ें:- T20 wc 2024: सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहरये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुई ये घटना, बल्लेबाज रन नहीं बना पाया तो मिल गई सजा
क्या कहा बैटिंग कोच ने
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विक्रम राठौर ने कहा कि विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस तरह 2-3 मैचों में आउट हो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। विराट कोहली के फॉर्म को लेकर मुझसे सवाल किया जाता है तो मुझे खुशी होती है। वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है। वह शानदार वापसी करेगा। हमारे लिए विराट कोहली का फॉर्म चिंता की बात नहीं है। विराट कोहली आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं। वह यहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जब टीम को उनकी सबसे अधिक जरूरत होगी तो वह दमदार तरीके से वापसी करेंगे और टीम को अपने दम पर जीत की दहलीज तक लेकर जाएंगे। विराट कोहली को न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर भले ही संघर्ष करना पड़ा हो, लेकिन ये मायने नहीं रखता है। वह आगे के मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीम