T20 World Cup 2024 PAK Vs USA: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। पाक टीम को अपने पहले ही मैच में यूएसए से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद बाबर आजम की टीम का जमकर मजाक बन रहा है वहीं अब फैंस टीम के नए हेड कोच गैरी कर्स्टन को लेकर भी काफी मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। विश्व कप से पहले गैरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बने थे। वहीं अब टीम की विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऐसी शुरुआत काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।
गैरी कर्स्टन पर फैंस का रिएक्शन
विश्व कप में गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनकी कोचिंग में टीम पहला ही मुकाबला हार गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि अगर ये गैरी कर्स्टन 1-2 साल और पाकिस्तान टीम के साथ रह गए, तो पागल हो जाएंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा गैरी कर्स्टन के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन क्या उन्होंने पाकिस्तान टीम में कोच के तौर पर शामिल होकर कोई गलती की है। आने वाले साल बहुत डरावने होने वाले हैं।
Hindi commentators be like:
Agar yeh gary Kirsten 1-2 saal aur Pakistan team ke sath reh gaya toh pagal ho jayega, 😂😂#PakvsUSA #PAKvsUSA #BabarAzam #GaryKirsten pic.twitter.com/uQHKsZEtRC— inder Singh bhati (@InderSinghBha18) June 6, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- PAK Vs USA: क्रिकेट मैदान पर फिर विवाद, पाकिस्तानी गेंदबाज पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप
Gary Kirsten joining Pakistan Cricket pic.twitter.com/iKYW2IVCVz
— Sagar (@sagarcasm) June 7, 2024
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा मुझे गैरी कर्स्टन के लिए बुरा लग रहा है। उन्होंने भारत के साथ विश्व कप जीता, लेकिन अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए वे पाकिस्तान जैसी नासमझ टीम में शामिल हो गए। उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत बढ़िया था और दुनिया भर में उनका सम्मान था लेकिन इस बार उन्होंने गलत टीम चुनी।
I feel bad for Gary Kirsten. He won the World Cup with India, but he joined a clueless team like Pakistan just to tarnish his reputation. He had a great track record and respect worldwide, but he picked the wrong team this time. pic.twitter.com/YRoNQNftxc
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 6, 2024
USA ने PAK को सुपर ओवर में दी मात
पाकिस्तान और यूएसए के बीच खेले गए मैच का रिजल्ट सुपर ओवर में निकाला गया। 20-20 ओवर में दोनों टीमें बराबर-बराबर रन बना पाई थी। जिसके बाद सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 20 रन का लक्ष्य रखा था और पाक टीम महज 13 रन ही बना सकी थी। जिसके चलते यूएसए ने मैच को अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में यूएसए की ये लगातार दूसरी जीत है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पाकिस्तान के पास आखिरी मौका, इन 2 रास्तों से कर सकता है क्वालीफाई
ये भी पढ़ें:- USA Vs PAK: ‘भूख लगी थी इसलिए अंडा बना दिया..’ शून्य पर आउट हुआ पाक खिलाड़ी, फैंस ने लिए मजे