T20 World Cup 2024 IND vs PAK:टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ज्यादातर देशों की टीमें अमेरिका पहुंच चुकी हैं। जहां एक ओर टीम इंडिया न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर टी-20 सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान की टीम भी जल्द ही अमेरिका पहुंचेगी। चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को भिड़ेंगी। इस महामुकाबले को लेकर दुनियाभर के फैंस इंतजार कर रहे हैं। अब इस मैच को लेकर खतरे की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। जिसके बाद न्यूयॉर्क में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
गवर्नर ने लिया सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर खतरे की रिपोर्ट मिली है। इसके बाद न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस स्टेडियम को नासाउ क्रिकेट स्टेडियम के रूप में डवलप किया गया है।
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन इन मैचों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेगा। हम पिछले कुछ महीनों से लॉ इंफोर्समेंट एजेंसीज के साथ काम कर रहे हैं।
एडवांस सर्विलांस शामिल
गवर्नर की ओर से न्यूयॉर्क राज्य की पुलिस को सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें एडवांस सर्विलांस जैसी प्रक्रिया शामिल है। हालांकि अभी तक खतरे का कोई पुष्ट सबूत नहीं मिला है, लेकिन कहा जा रहा है कि आईसीसी ने पूरे टूर्नामेंट की सुरक्षा बेहतर करने की बात कही है।