T20 World Cup 2024 Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में आयरलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है। इस सीरीज को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है। इस सीरीज में बाबर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। वहीं टी20 विश्व कप 2024 से पहले अब बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर पाक टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने मौजूदा कप्तान को 130-140 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी न करने की सलाह दी है।
बाबर ने सुधारा अपना स्ट्राइक रेट
स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ हमने देखा कि बाबर आजम ने अपने स्ट्राइक रेट में काफी सुधार किया है। जब टीम को तेज पारी की जरूरत होगी तो बाबर को उस हिसाब से बल्लेबाजी करनी होगी। अगर टीम को 160-170 या 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जरूरत होगी तो उसके लिए भी बाबर को तैयार रहना होगा। जरूरी नहीं है कि बाबर को 130-140 के स्ट्राइक रेट से ही बल्लेबाजी करनी है।
“You call it Pakistan’s jinx or mental block when it comes to playing India in World Cups. Pakistan will need to do a lot because this is a very skilled Indian team with a powerful bowling line-up and two good spinners.”
Misbah-ul-Haq, Former Captain, Pakistan pic.twitter.com/usDt7QxKwr
---विज्ञापन---— Sanjay Kishore (@saintkishore) May 16, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद भी बढ़ी संजू की टेंशन, दूसरे हाफ में RR का निराशाजनक प्रदर्शन
Babar Azam goes past Virat Kohli, on a list dominated by both India and Pakistan 🏆#IREvPAK pic.twitter.com/TRT8KOZ8gw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 15, 2024
दबाव और आलोचनाओं को बेहतर प्रदर्शन में बदलें
आगे मिस्बाह उल हक ने कहा कि आलोचनाओं और दबाव के लिए खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार रहना होगा और उसके मैदान पर बेहतर प्रदर्शन में बदलना होगा। अच्छे और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी मजबूत होते हैं। जो किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं।
A batting masterclass from Babar Azam in Dublin 🔥#IREvPAK pic.twitter.com/VLgs4fTUpQ
— ICC (@ICC) May 14, 2024
पाक टीम का नहीं हुआ ऐलान
टी20 विश्व कप 2024 के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी तक पाकिस्तान टीम का ऐलान नहीं हुआ है। आयरलैंड के बाद अब पाक टीम को इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में से ही टी20 विश्व कप के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा भारत को हराना, आंकड़ों से समझें कैसे