T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से हो रहा है। बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।
फिर फेल हुए विराट कोहली
इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए हैं। फैंस को उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली कोई बड़ी पारी खेल सकते हैं। लेकिन आज भी इंग्लैंड के खिलाफ 9 गेंदों पर 9 रन बनाए पाए हैं। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में एक बार भी फिफ्टी नहीं बना पाए हैं।
Honours shared in the Powerplay 🔥
England pick two wickets as India put up 46 runs on the board with Rohit Sharma going strong.#T20WorldCup | #INDvENG | 📝: https://t.co/MzIqSZGFI6 pic.twitter.com/4Kuh49cQfI
— ICC (@ICC) June 27, 2024
रीस टॉपले ने लिया बदला
भारत की तीसरी ओवर में विराट कोहली ने रीस टॉपले के ओवर की दूसरी गेंद पर लेग साइड की तरफ एक बड़ा छक्का मारा था। अगली गेंद पर उन्होंने फिर से 2 रन बनाए। इसके बाद ओवर के चौथी गेंद पर विराट कोहली ने फिर से बड़ा शॉट लगाने के लिए स्टेप आउट किया था, लेकिन वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और उनका स्टंप्स बिखर गया।
View this post on Instagram
दोनों टीम की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले