T20 World Cup 2024 AFG vs PNG: विश्व कप में आज 29वां मुकाबला अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। इस मैच को अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के साथ अफगानिस्तान की टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान पांचवीं टीम बन गई है। अफगानिस्तान अब ग्रुप सी में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
अफगानिस्तान ने किया क्वालीफाई
इस मैच में पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 95 रन ही बनाए थे। पूरी टीम 19.5 ओवर में ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फजहलक फारूकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवीन उल हक ने 2 विकेट झटके थे। जिसके बाद अफगानिस्तान ने लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Afghanistan are through to the Second Round of #T20WorldCup 2024 after a comprehensive win over PNG 🙌
---विज्ञापन---📝 #AFGvPNG: https://t.co/4x3oqLgw3x pic.twitter.com/8xFd4bC9xl
— ICC (@ICC) June 14, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया में बदलाव की उठी मांग, विराट कोहली बने वजह; किसका कटेगा पत्ता
No stopping Fazalhaq Farooqi 🔥
For the second time in this #T20WorldCup, he is the @aramco POTM 🥇 pic.twitter.com/EKvJEhINpe
— ICC (@ICC) June 14, 2024
3 टीमें एक साथ हुई बाहर
अफगानिस्तान की जीत के साथ ग्रुप सी में बड़ा बदलाव देखने को मिला। अफगानिस्तान की जीत का असर सीधे तीन टीमों पर पड़ा है। अब ग्रुप सी की तीन टीम एक साथ सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है। जिसमें सबसे बड़ा नाम न्यूजीलैंड का है। न्यूजीलैंड ने अभी 2 मैच खेले हैं और एक भी मैच में कीवी टीम जीत नहीं पाई है। न्यूजीलैंड के साथ-साथ पापुआ न्यू गिनी और युगांडा की टीम भी विश्व कप से बाहर हो गई है।
– AFG Beat UGA by 125 runs.
– AFG Beat NZ by 84 runs.
– AFG Beat PNG by 7 wickets.
– AFG Qualified for Super 8s.The Domination of Afghanistan Team under Rashid Khan – Historic Moments for them…!!!! 🇦🇫🏆 pic.twitter.com/OCCzlAi4F9
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 14, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल, कब, कहां किससे होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी लौट सकते हैं घर, कनाडा के खिलाफ मैच के बाद होंगे रवाना