---विज्ञापन---

खेल

आयुष बदोनी बने दिल्ली के कप्तान, ईशांत शर्मा भी टीम में शामिल

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दिल्ली टीम के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। दिल्ली टीम की कप्तानी आयुष बदोनी को दी गई है। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी ईशांत शर्मा को भी चुना गया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Nov 20, 2024 11:44
ayush badoni
ayush badoni

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: जहां एक तरफ 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में 23 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरुआत होने वाली है। जिसको लेकर हर स्टेट की टीम अब सामने निकलकर आ रही है। इस बीच इस टूर्नामेंट के लिए दिल्ली टीम का स्क्वाड भी सामने आ चुका है। दिल्ली टीम में टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी शामिल किया गया है।

आयुष बदोनी करेंगे दिल्ली की कप्तानी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए दिल्ली टीम की कमान आयुष बदोनी को सौंपी गई है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में आयुष ने शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल में आयुष को लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। जिसके बाद अब आयुष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद क्या होगा रोहित-विराट का फ्यूचर? अगरकर करेंगे गंभीर से चर्चा

इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

इसके अलावा प्रियांश आर्या को भी टीम में जगह मिली है। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के दौरान प्रियांश आर्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में प्रियांश ने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे। इसके अलावा आईपीएल में धमाल मचा चुके मयंक यादव, यश ढुल, अनुज रावत, सिमरजीत सिंह और सुयश शर्मा को भी दिल्ली टीम में चुना गया है।

ये है दिल्ली टीम का स्क्वाड

आयुष बदोनी (कप्तान), ईशांत शर्मा, अनुज रावत, प्रियांश आर्या, मयंक यादव, हिम्मत सिंह, जोंटी, मयंक, सिमरजीत सिंह, यश ढुल, हर्ष त्यागी, वंश बेदी, अखिल चौधरी, वैभव कांडपाल, प्रिंस यादव, प्रणव, सार्थक रंजन, दिग्वेश राठी, ध्रुव कौशिक, हिमांशु चौहान, आर्यन राणा, आयुष।

ये भी पढ़ें:- इस खिलाड़ी पर गिरी ICC की गाज, SA vs IND टी20 सीरीज में की थी अंपायर से बदतमीजी

First published on: Nov 20, 2024 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें