---विज्ञापन---

Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने जीता भारत के लिए तीसरा मेडल, शूटिंग से भारत को मिली एक और खुशखबरी

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है।उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह पदक जीता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 1, 2024 15:43
Share :

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह पदक जीता है। इसे मैराथन ऑफ शूटिंग बोलते हैं।

यह भारत का तीसरा ब्रॉन्ज है। इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भी पदक जीते थे। ओलंपिक में वो मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज हैं। चीन के के. लियू. युकुन ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा कुलिस सेरी ने सिल्वर मेडल जीता है। इस मैच में चीन के के लियू युकुन ने 594 का स्कोर बनाया। हालांकि वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, जो उन्होंने बाकू वर्ल्ड कप में बनाया था। दूसरे स्थान पर कुलिस सेरी रहे हैं। उन्होंने 461.3का स्कोर बनाया है।

🇮🇳🔥 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮’𝘀 𝗲𝗹𝗶𝘁𝗲 𝘀𝗵𝗼𝗼𝘁𝗲𝗿𝘀! A historic achievement for Swapnil Kusale as he wins India’s first-ever medal in the 50m Rifle 3 Positions shooting event at the Olympics.

🧐 Here’s a look at India’s shooting medallists in the Olympics over the years.

👉… pic.twitter.com/FHZbZqxzim

— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024

नहीं थी कुछ खास शुरुआत

इस मैच में स्वप्निल कुसाले की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। उन्होंने नीलिंग में 153.3 (पहले शॉट- 50.8, दूसरे शॉट- 50.9, तीसरे शॉट- 51.6) का स्कोर बनाया था। जिस वजह से वो छठे स्थान पर थे। उन्होंने प्रोन में शानदार वापसी करते हुए 156.8 (पहले शॉट- 52.7, दूसरे शॉट- 52.2, तीसरे शॉट- 51.9) का स्कोर किया था. इसके बाद उन्होंने मैच में वापसी की थी।

 

जरूरी पल में दिखाया दम

मैच के सबसे जरूरी पल स्टैंडिंग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपने स्कोर को 422.1 पहुंचा दिया था। इसके बाद वो तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका का तीसरा बल्लेबाज खेलने क्यों नहीं आया? जानें सुपर ओवर के ये अनोखे नियम 

ये भी पढ़ें: Video: लास्ट बॉल पर छक्का ठोक ‘पागल’ हो गया बल्लेबाज, जश्न में फेंका बल्ला, अंपायर को लग गई चोट 

ये भी पढ़ें:  Paris Olympics में आज भारत जीत सकता है 3 पदक, यहां देखिए छठवें दिन का पूरा शेड्यूल

SOURCES
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 01, 2024 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें