IPL 2025: ऑरेंज कैप पर से विराट कोहली की बादशाहत खत्म हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 24 गेंदों में 35 रन ठोकते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। सूर्या ने इस रेस में विराट कोहली और साई सुदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। सुदर्शन के पास सूर्यकुमार से आगे निकलने का मौका था। हालांकि, सुदर्शन वानखेड़े के मैदान पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट और लेकर पर्पल कैप पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है।
सूर्या के सिर सजी ऑरेंज कैप
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। सूर्या ने इस रेस में विराट कोहली और सुदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। सूर्या इस सीजन खेले 12 मैचों में अब तक 510 रन ठोक चुके हैं। मुंबई के बल्लेबाज ने 63.75 की औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बल्ले से जमकर धमाल मचाया है। सुदर्शन के पास इसी मुकाबले में सूर्यकुमार की बादशाहत को खत्म करने का मौका था। हालांकि, वह सूर्या से 2 रन पीछे रह गए और 5 रन बनाकर चलते बने। विराट कोहली अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। कोहली के बल्ले से इस सीजन 11 मैचों में अब तक 505 रन निकले हैं।
This is 11th game of IPL & Suryakumar Yadav has not got out below 25 runs in any of the games yet.
This is just insane consistency & no one in history of T2O cricket has done something like this🥵 & his sr is 170+ with this consistency🔥pic.twitter.com/aV97X4hY1w
---विज्ञापन---— Rajiv (@Rajiv1841) May 6, 2025
सूर्या ने रचा इतिहास
सूर्यकुमार यादव आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की ओर से तीन सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने इस सीजन से पहले साल 2018 और 2023 में भी 500 से ज्यादा रन कूटे थे। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ है। सचिन ने 2010 और 2011 में मुंबई की ओर से खेलते हुए 500 से ज्यादा रन जड़े थे। सूर्या ने आईपीएल 2025 में यह लगातार 12वीं बार 25 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस साल सूर्यकुमार एक बार भी 25 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं।
प्रसिद्ध के पास पर्पल कैप
प्रसिद्ध कृष्णा का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार है। प्रसिद्ध ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक विकेट चटकाया। प्रसिद्ध टूर्नामेंट में अब तक कुल 20 विकेट निकाल चुके हैं। इस लिस्ट में जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं।