Suryakumar Yadav’s childhood coach: सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा के टी 20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्या को ही टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया गया है। लेकिन सूर्या को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले उनके बचपन के कोच इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्हें अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा गया है।
सूर्यकुमार के बचपन के कोच अशोक असवल्कर की माली हालात इस समय ठीक नहीं है। उन्हें अपनी 24 साल पुरानी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। वो किसी तरह से 10,000 हर महीने कमा कर अपना गुजारा कर रहे हैं।
दिसंबर 2023 में निकाल दिया गया था नौकरी से
अशोक असवल्कर पिछले दो दशक से अनुशक्ति नगर में काम कर रहे थे। यहां पर वो क्यूरेटर और कोच के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान उन्हें 41,000 रुपये महीने मिल थे। मिड डे न्यूज़ पेपर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘वो 1989-90 से भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के ग्राउंड पर काम कर रहे थे। वो यहां पर जगन्नाथ फांसे को ग्राउंडमैन और कोच के तौर पर असिस्ट कर रहे थे। इसके लिए उन्हें 26,000 हर महीने ग्राउंड्समैन के तौर पर और 15,000 कोच के तौर पर मिल रहे थे। उन्हें दिसंबर 2023 में नौकरी से निकाल दिया गया था।
#INDvsPAK
Ahead of the India vs Pakistan T20 World Cup match, Indian cricketer Suryakumar Yadav’s childhood coach Ashok Aswalkar emphasizes the significance of the game, advising Surya to play his natural game, focus on singles and doubles, and highlights the importance of pic.twitter.com/fU0o7uPs0C— Glint Insights Media (@GlintInsights) June 9, 2024
सूर्यकुमार को बताई थी बात
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी नौकरी जाने की बात मैंने अभी तक अपने परिवारवालों को नहीं बताई है। मैंने इस बारे में सूर्यकुमार यादव को बताया था और ये भी बताया था कि किसकी वजह से मेरी नौकरी गई है। सूर्या ने उस इंसान से बात करनी बंद कर दी है।
Rohit Sharma is currently at the top.🔝
Can Suryakumar Yadav (254* runs) surpass him by the end of the T20I series against Sri Lanka?
Who’s your favourite?
.
.#Cricket #T20Is #SLvsIND #RohitSharma #SuryakumarYadav #IndianCricketer #cricket #cricketrecords #InternationalCricket… pic.twitter.com/Sc6a5XbIcj— cricketmoodofficial (@cricketmoodcom) July 23, 2024
सूर्या के साथ करना चाहते हैं ये काम
अपने भविष्य को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं अभी इंडोर टर्फ में युवाओं को कोचिंग दे रहा हूं। मैंने सूर्या से बात की है और हम एक क्रिकेट एकेडमी शुरू करना चाहते हैं। हम जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हैं। हमारे लिए पैसा प्राथमिकता नहीं है और आगे भी ऐसा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका के इन 3 धुरंधरों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, आंकड़े दे रहे गवाही
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका की टीम में 2 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, भारत को दे सकता है चुनौती