---विज्ञापन---

Suresh Raina का तूफानी अर्धशतक गया बेकार, इरफान पठान ने मैच विनिंग पारी से बनाया टीम को चैंपियन

सुरेश रैना की तूफानी पारी पर इरफान पठान की मैच विनिंग इनिंग भारी पड़ी। पठान की कप्तानी में मुंबई मरीन्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 23, 2024 07:56
Share :
BCL 2024 Final

Big Cricket League Final: कप्तान सुरेश रैना का तूफानी अर्धशतक भी खिताबी मुकाबले में साउदर्न स्पार्टन्स के काम नहीं आ सका। बिग क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में मुंबई मरीन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से मैदान मारा। इरफान पठान ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया। वहीं, मनन शर्मा और जेसल कारिया ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया। मनन ने सिर्फ 42 गेंदों पर 89 रन की विस्फोटक पारी खेली, तो कारिया ने 39 गेंदों पर 75 रन ठोकते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।

मुंबई मरीन्स बनी चैंपियन

साउदर्न स्पार्टन्स से मिले 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने पहले दो विकेट महज 35 के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद जेसल कारिया और मनन शर्मा ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 93 रन की अहम पार्टनरशिप जमाई। कारिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 13 चौके और एक छक्के की मदद से 39 गेंदों पर 75 रन ठोके। वहीं, मनन 42 गेंदों पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे। मनन ने 211 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी आतिशी पारी के दौरान 7 चौके और 6 सिक्स लगाए।

---विज्ञापन---

पठान ने जमाया रंग

अंतिम ओवरों में इरफान पठान ने भी बल्ले से धमाल मचाया। पठान ने सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन की तेज तर्रार पारी खेली। 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए इरफान ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का जमाया और टीम को जीत दिलाकर लौटे। पठान ने मनन ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

बेकार गई रैना की पारी

इससे पहले साउदर्न स्पार्टन्स के कप्तान सुरेश रैना ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया। रैना ने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 चौके और एक सिक्स लगाया। रैना को दूसरे छोर से फिल मसटर्ड का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। मसटर्ड ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन की धांसू पारी खेली।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 23, 2024 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें