RCB vs SRH: लखनऊ में आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का सूरज उदय हुआ है। इकाना के मैदान पर खेले गए मुकाबले में एसआरएच ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चारों खाने चित करते हुए 42 रनों से मैदान मारा। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर 231 रन लगाए। टीम की ओर से ईशान किशन ने 94 रन की धांसू पारी खेली। इसके जवाब में फिल सॉल्ट और विराट कोहली की धांसू पारी के बावजूद आरसीबी की पूरी टीम 189 रन बनाकर ढेर हो गई। पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके।
RCB की दमदार शुरुआत
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और 7 ओवर में 80 रन जोड़े। कोहली 25 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सॉल्ट ने 32 गेंदों में 62 रन ठोके। मयंक अग्रवाल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। रजत पाटीदार अनलकी रहे और 18 रन बनाकर रनआउट हुए। इस मुकाबले में टीम की कप्तानी संभाल रहे जितेश शर्मा ने शुरुआत तो दमदार की, लेकिन वह 24 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चलते बने।
5 गेंदों में गिरे 3 विकेट और पलट गया मैच
15 ओवर के बाद आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 167 रन लग चुके थे। जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पक्ष में जाती हुई दिख रही थी। हालांकि, पांच गेंदों में सब कुछ बदल गया। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रन चुराने के प्रयास में रजत पाटीदार रनआउट हो गए। इसके ठीक एक ही गेंद बाद क्रीज पर उतरे रोमारियो शेफर्ड ईशान मलिंगा की धीमी गेंद को नहीं समझ सके और वह गेंद सीधा गेंदबाजी के हाथ में मार बैठे। 3 गेंदों में 2 विकेट गंवाने के बाद अगले ओवर की दूसरी ही बॉल पर जयदेव उनादकट ने जितेश शर्मा को पवेलियन की राह दिखा दी। इंजरी से परेशान दिख रहे टिम डेविड सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आरसीबी का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
ईशान ने खेली धांसू पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए अभिषेक-हेड ने 3.6 ओवर में 54 रन ठोके। अभिषेक ने 17 गेंदों में तीन चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 34 रन ठोके। वहीं, हेड 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और आरसीबी के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। ईशान ने आईपीएल 2025 में 10 इनिंग के बाद अर्धशतक जमाया। अर्धशतक पूरा करने के बाद ईशान ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 20 गेंदों में 44 रन ठोके। 94 रन की अपनी नाबाद पारी में ईशान ने 7 चौके और 5 सिक्स जमाए।
ईशान किशन की आतिशी पारी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन लगाए। ईशान के अलावा हेनरिक क्लासन ने 13 गेंदों में 24 रन ठोके, जबकि अनिकेत वर्मा ने महज 9 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन जड़े। अंतिम ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 6 गेंदों पर 13 रन ठोके।