Sunil Narine: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सुनील नरेन ने इतिहास रच डाला है। नरेन की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। दूसरा विकेट लेने के साथ ही नरेन ने उमेश यादव का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 111 रन बनाकर ढेर हो गई। नरेन के अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से जमकर कहर बरपाया। हर्षित ने तीन विकेट अपनी झोली में डाले, तो वरुण ने 21 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए।
नरेन ने रचा इतिहास
सुनील नरेन आईपीएल के इतिहास में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट लेने के साथ ही नरेन ने इतिहास रच डाला है। पंजाब किंग्स के खिलाफ नरेन के नाम अब 36 विकेट दर्ज हो गए हैं। नरेन ने इस मामले में उमेश यादव को पीछे छोड़ दिया है। उमेश ने पंजाब के खिलाफ 35 विकेट निकाले हैं। वहीं, ड्वेन ब्रावो 33 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे मोहित शर्मा 33 विकेट लेकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं। नरेन ने घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाया और सूर्यांश शेडगे और मार्को यानसन को पवेलियन की राह दिखाई।
Most wickets aganaist any team in ipl
sunil narine leads the list#pbksvskkr pic.twitter.com/xXUualhgRU— Team Southern Knights (@team_southern12) April 15, 2025
---विज्ञापन---
औंधे मुंह गिरा पंजाब का बैटिंग ऑर्डर
केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ पंजाब किंग्स के बैटर्स ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। पंजाब की पूरी टीम महज 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। पंजाब की ओर से सर्वाधिक 30 रन प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से आए। आईपीएल के इतिहास में यह महज दूसरा मौका रहा, जब पंजाब की पूरी टीम केकेआर के खिलाफ खेलते हुए ऑलआउट हुई। इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब का यह चौथा सबसे न्यूनतम स्कोर है। हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए और विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने में अहम भूमिका निभाई।