---विज्ञापन---

IND vs AUS: जीत के गुरूर में चूर हुआ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बीच मैदान सुनील गावस्कर का किया अपमान

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को जीतने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का अपमान किया है। गावस्कर कंगारू बोर्ड के इस बर्ताव से नाखुश हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 5, 2025 20:31
Share :
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar IND vs AUS: 10 साल के इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। सीरीज जीतने के साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जीत के गुरूर में इस कदर चूर हो गया कि उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का अपमान कर डाला। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने वाली टीम को गावस्कर और एलन बॉर्डर मिलकर ट्रॉफी सौंपते हैं। मगर सिडनी में जब पैट कमिंस को यही ट्रॉफी थमाई गई, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर ही मौजूद गावस्कर को स्टेज पर भी नहीं बुलाया। कमिंस को ट्रॉफी देते हुए सिर्फ एलन बॉर्डर ही नजर आए।

गावस्कर का हुआ अपमान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह रवैया खुद गावस्कर को भी पसंद नहीं आया। उन्होंने कोड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए इस चीज को लेकर शिकायत भी की। उन्होंने कहा, “मुझे प्रेजेंटेशन का हिस्सा बनने पर खुशी होती, क्योंकि यह सीरीज का नाम ही बॉर्डर-गावस्कर है। इसको भारत और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी के लिए ही जाना जाता है। मेरा मतलब है कि मैं ग्राउंड पर ही था। जब प्रेजेंटेशन की बात आती है, तो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। उन्होंने ज्यादा बेहतर क्रिकेट खेली और इस वजह से वह जीते। यह पूरी तरह से ठीक है। मैं सिर्फ इस वजह से ट्रॉफी प्रेजेंट नहीं कर सकता है, क्योंकि मैं भारतीय हूं? मुझे अपने दोस्त एलन के साथ ट्रॉफी को देने में खुशी होती।”

---विज्ञापन---

3-1 ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। पर्थ में कंगारू टीम को भारत के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में जोरदार कमबैक किया। एडिलेड में टीम ने 10 विकेट से मैदान मारा, तो गाबा टेस्ट में बारिश ने कंगारू टीम से जीत का मौका छीन लिया। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 184 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद सिडनी टेस्ट में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते टीम ने 6 विकेट से जीत का स्वाद चखा। गेंदबाजी में टीम की ओर से स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस का प्रदर्शन लाजवाब रहा। वहीं, बल्ले से ट्रेविस हेड ने खूब गर्दा उड़ाया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 05, 2025 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें