Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। वहीं, भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसी बीच महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन दो खिलाड़ियों पर टीम इंडिया निर्भर करेगी।
मुथैया मुरलीधरन ने कही ये बात
मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि भारत की सफलता विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा, “वे (विराट और रोहित) विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। हमेशा कहा जाता है कि क्लास स्थायी होती है और फॉर्म केवल अस्थायी होती है इसलिए वे फॉर्म में आएंगे। रोहित ने शतक बनाया है और विराट भी फॉर्म में आएंगे। निश्चित रूप से, भारत को जीत दिलाने के लिए उन्हें इस टूर्नामेंट में फॉर्म में रहना होगा। ”
Muttiah Muralitharan said, “Virat Kohli will come back in form in the Champions Trophy”. pic.twitter.com/c5098Fr3fH
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2025
‘स्पिनर निभाएंगे अहम भूमिका’
उन्होंने कहा, “स्पिन गेंदबाजी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान में विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होंगे, यहां तक कि यूएई में भी। मुझे लगता है कि स्पिनर इस टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभाएंगे।”
भारत के गेंदबाजी आक्रमण पर मुरली ने कहा कि भारत के पास अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने आगे कहा, “दुनिया में बहुत सारे अच्छे स्पिनर हैं क्योंकि अगर आप भारत को लें तो टीम में लगभग चार स्पिनर हैं। भारत के पास मजबूत आक्रमण है क्योंकि उनके पास बहुत अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के पास भी यही है। उपमहाद्वीपीय देशों के पास ऐसी खेल परिस्थितियों के लिए एक संतुलित आक्रमण है। “