---विज्ञापन---

खेल

श्रीलंकाई क्रिकेट हुआ शर्मसार, पुलिस ने इस स्टार खिलाड़ी को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

Ashen Bandara: श्रीलंकाई क्रिकेटर एशेन बंडारा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 9, 2025 20:07

Ashen Bandara: श्रीलंकाई क्रिकेटर एशेन बंडारा को शनिवार (8 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पार्किंग से जुड़े विवाद में अपने पड़ोसी पर हमला कर दिया गया है। हालांकि उन्हें जमानत मिल गई है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें 12 मार्च को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

श्रीलंका पुलिस ने दी जानकारी

श्रीलंका पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम को पिलियांदला के कोलामुन्ना में हुई, जहां बंडारा रहते हैं। सड़क पर खड़ी गाड़ी को लेकर हुए विवाद के बाद बंडारा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उस व्यक्ति पर हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

 

श्रीलंका पुलिस ने कहा, “शनिवार शाम को एक पड़ोसी ने शिकायत की थी कि एशेन बंडारा परेशानी पैदा कर रहे हैं और उन्होंने किसी के घर में जबरन घुसने की कोशिश की है। इसके बाद मौखिक झड़प ने फिर मारपीट का रूप ले लिया। शनिवार रात को उसे हमले के संदेह में उन्हें गिरफ्तार किया गया और उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया।”

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने जारी किया बयान

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा कि उन्हें कार्रवाई करने से पहले घटना के बारे में और जानकारी की आवश्यकता होगी। डी सिल्वा ने यह भी कहा कि हालांकि बंडारा वर्तमान में केंद्रीय अनुबंध में नहीं है, लेकिन वह श्रीलंका की नेशनल सुपर लीग में पुलिस एससी के साथ अनुबंध में है, ऐसे में वो एसएलसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उत्तरदायी हो सकते हैं।

डी सिल्वा ने कहा, “हमें सबसे पहले अनुबंध को देखना होगा और घटना को भी देखना होगा। अगर ऐसा लगता है कि उसने एसएलसी को बदनाम किया है, तो हम आगे की कार्रवाई कर सकते हैं इसलिए हम इस मामले पर आंतरिक रूप से चर्चा करेंगे और अगर इसकी जांच की जरूरत पड़ी तो हम जांच करेंगे।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 09, 2025 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें