---विज्ञापन---

खेल

स्टार ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास, WTC फाइनल से पहले बड़ा फैसला

Sri Lanka Cricket Team: श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है

Author Alsaba Zaya Updated: May 23, 2025 15:00

Angelo Mathews: श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। 38 साल के एंजेलो मैथ्यूज ने साल 2008 में श्रीलंका का पहली बार प्रतिनिधित्व किया था। मैथ्यूज वनडे विश्व कप 2023 में भी श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे। हालांकि उनकी मौजूदगी में टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। हालांकि अब स्टार ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली है। उन्होंने करीब 17 साल श्रीलंका के लिए टेस्ट खेला।

 एंजेलो मैथ्यूज ने शेयर किया भावुक पोस्ट

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार, कृतज्ञ हृदय के साथ। अब समय आ गया है कि मैं खेल के सबसे प्रिय प्रारूप, अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दूं। श्रीलंका के लिए पिछले 17 साल क्रिकेट खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गर्व रहा है। जब कोई राष्ट्रीय जर्सी पहनता है तो देशभक्ति और सेवा की भावना से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। मैं खेल के प्रति आभारी हूं और श्रीलंका क्रिकेट के उन हजारों प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं जो मेरे करियर के हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़े रहे।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर, मेरे प्यारे माता-पिता, मेरी खूबसूरत पत्नी और अद्भुत बच्चों के साथ-साथ मेरे परिवार और करीबी दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने सामूहिक रूप से हमेशा मुझ पर विश्वास किया, मेरा साथ दिया और हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़े रहे। एक अध्याय समाप्त हो गया, लेकिन खेल के प्रति प्यार हमेशा बना रहेगा। जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मेरे देश के लिए लाल गेंद से मेरा आखिरी मैच होगा।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

करियर पर एक नजर

श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 118 टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान दिग्गज ऑलराउंडर ने 44.62 की औसत के साथ 8167 रन बनाए और 33 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट में उन्होंने 16 शतक के अलावा 45 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। श्रीलंका के लिए उन्होंने पहली बार टेस्ट साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ गल्ले में खेला था।

 

First published on: May 23, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें