---विज्ञापन---

खेल

जो 52 साल में 1400 खिलाड़ी नहीं कर पाए वो स्मृति मंधाना ने कर दिखाया, बना दिया World Record

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया. 12 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मंधाना ने वो कर दिया, जो आज तक महिला क्रिकेट के 52 साल के पुराने इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था. लेकिन अब उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 12, 2025 16:27

Smriti Mandhana: महिला वनडे विश्व कप 2025 में लगातार 3 मैच में फ्लॉप होने के बाद अब स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. महिला क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में आज तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था. लेकिन अब मंधाना ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं. महिला क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में लगभग 1400 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. लेकिन कोई भी ऐसा नहीं कर पाया था.

एक कैलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

एक कैलेंडर ईयर में 1 हजार रन बनाने वाली स्मृति मंधाना पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले दुनिया का कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका था, लेकिन अब मंधाना ने ये उपलब्धि अपने नाम कर ली है. मंधाना खबर लिखे जाने तक 54 गेंदों में 62 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

मंधाना इस साल अब 18 मैच में 1031 रन बना चुकी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की बीजे क्लार्क साल 1997 में 970 रन बना चुकी हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका एल वोल्वार्डट 18 मैच में 882 रन बनाए थे. वहीं न्यजीलैंड की डीए हॉकले ने साल 1997 में 16 मैच में 880 रन बनाए थे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की एई सैटरथवेट साल 2016 में 15 मैच में 853 रन बना चुकी है.

---विज्ञापन---

महिला क्रिकेट विश्व कप में प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन

खिलाड़ी का नाम (देश)वर्षमैचपारीनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदेंस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकनॉटआउट्सचौकेछक्के
एस मंधाना (भारत)202518181103113560.64920112.064312925
बी.जे. क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया-पश्चिम)199716142970229*80.83850+98.113461+1+
एल वोल्वार्ड्ट (द. अफ्रीका)20221818088211749.00111778.96181981
डीए हॉकले (न्यूज़ीलैंड)199716162880100*62.85940+64.682650+2+
एई सैटरथवेट (न्यूज़ीलैंड)201615144853137*85.3089295.623411002

ये भी पढ़ें:- ‘2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, ऑस्ट्रेलिया को कूट देना’, फैन ने लगाई रोहित से गुहार, VIDEO वायरल

First published on: Oct 12, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.