---विज्ञापन---

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में इन 4 भारतीयों का जलवा

ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को बल्लेबाजों की नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जहां शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 12, 2025 14:24
Share :
shubman gill rohit sharma

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को बल्लेबाजों की नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जहां शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गिल अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दो पायदान का नुकसान हुआ है। बड़ी बात यह है कि भारत के 4 बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं। गिल ने एक स्थान की छलांग लगाई और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। अब उनके नाम 781 पॉइंट्स हैं।

यह भी पढ़ें: CT 2025: अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की झोली में आएगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब! रोहित-गंभीर ने खेल दिया है बड़ा दांव

रैंकिंग में फिसले रोहित-विराट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली उन बल्लेबाजों में शामिल है, जिनकी रैंकिंग गिरी है। रोहित एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि विराट दो स्थान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में तेज फिफ्टी जड़ने वाले श्रेयस अय्यर टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने वाले नए भारतीय खिलाड़ी हैं।

पहले वनडे में अय्यर ने दिलाई थी जीत

अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में सिर्फ 30 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी थी। अय्यर की पारी ने भारत को नागपुर में भारत के सलामी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अय्यर इस सीरीज से पहले टीम की प्लानिंग का पार्ट नहीं थे, जहां उन्हें पहले मैच में चोटिल विराट की जगह खिलाया गया था। हालांकि अब उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए नंबर चार की पोजीशन पर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

गेंदबाजी में राशिद खान टॉप पर

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान 669 रेटिंग पॉइंट्स के साथ गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। महेश दीक्षाना और बर्नार्ड शोल्ट्ज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज क्रमशः तीन और चार स्थान नीचे गिरकर पांचवें और दसवें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy से क्यों बाहर हुए स्टार्क, पाकिस्तान जाने से ‘घबराया’ कंगारू गेंदबाज! उठ रहे सवाल

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 12, 2025 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें