Shubman Gill ICC Rankings: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का खराब फॉर्म उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। वो एक बार फिर से टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। उन्होंने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई-नेशन सीरीज के फाइनल में 29 रन बनाए। बाबर को इस खराब फॉर्म की वजह से जल्द ही नुकसान होने वाला है, वहीं दूसरी ओर भारत के वनडे फॉर्मेट में उप-कप्तान शुभमन गिल को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, जहां वो दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बनने वाले हैं।
गिल ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में शानदार शतक लगाया। अपने इस जोरदार शतक के दम पर गिल बाबर को पीछे छोड़कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनने वाले हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस समय पांच रेटिंग पॉइंट्स का फर्क है। बाबर इस समय 786 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं, वहीं गिल दूसरे नंबर पर हैं।
BABAR AZAM IN THE TRI-SERIES:
– 10(23), 23(19) & 29(34)
---विज्ञापन---Gill is set to become the New Number 1 ODI Batter. pic.twitter.com/Z453YrUY4q
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 14, 2025
यह भी पढ़ें: SL vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ढेर, श्रीलंका ने रच दिया इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने जड़ा सातवां वनडे शतक
25 साल के गिल ने अहमदाबादा में शानदार शतक जड़कर फैंस को रोमांचित कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जाने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल के 87, 60 और 112 रन के स्कोर भारतीय टीम के लिए अच्छे साबित होंगे। गिल ने अहमदाबाद में अपनी शानदार पारी के दौरान आक्रामकता के साथ सावधानी भी बरती और विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की।
कुछ खास नहीं चला विराट का बल्ला
उनका और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में आना टीम के शुभ संकेत हैं। हालांकि टीम अब भी विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद कर रही है, जिनका बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं चला। उन्होंने तीन में से दो मैच खेले और इसमें 57 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले न्यूजीलैंड को लगा एक और झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर