Shubman Gill: रणजी ट्रॉफी के रण में शुभमन गिल अपने खोई हुई फॉर्म को तो तलाशने में सफल रहे, लेकिन कप्तानी में भारतीय बल्लेबाज को शर्मसार होना पड़ा है। गिल की कैप्टेंसी में पंजाब को कर्नाटक के खिलाफ एक पारी और 207 रन से हार का मुंह देखना पड़ा है। पहली इनिंग में पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 55 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में कर्नाटक ने 475 रन बनाए थे। दूसरी इनिंग में भी पंजाब के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा और टीम महज 213 रन बनाकर सिमट गई। गिल ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके।
गिल की कप्तानी में मिली शर्मनाक हार
शुभमन गिल की कप्तानी में पंजाब को कर्नाटक के खिलाफ करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। कर्नाटक ने एकतरफा अंदाज में पंजाब को एक पारी और 207 रनों से रौंदा। पंजाब के बल्लेबाज दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पहली इनिंग में पंजाब का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और पूरी टीम सिर्फ 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में कर्नाटक ने स्मरण रविचंद्रन के दोहरे शतक के बूते 475 रन स्कोर बोर्ड पर लगाते हुए 420 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी।
🚨 HUNDRED BY SHUBMAN GILL IN THE RANJI TROPHY MATCH. 🚨
– The one man show for Punjab at the Chinnaswamy Stadium. pic.twitter.com/j9kmvfDWXA
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
Innings & 207 run win for Karnataka against Punjab, stay afloat in the #RanjiTrophy pic.twitter.com/xodvoyrkSb
— Manuja (@manujaveerappa) January 25, 2025
गिल का शतक गया बेकार
पंजाब की ओर से दूसरी इनिंग में शुभमन गिल अकेले टीम की तरफ से लड़ाई लड़ते हुए नजर आए। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 171 गेंदों पर 102 रन की धांसू पारी खेली। हालांकि, उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका और पूरी टीम 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी इनिंग में भी पंजाब के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे।
गिल के अलावा मयंक मारकंडे पंजाब की तरफ से दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 27 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की तरफ से यशोवर्धन परंतप ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं, श्रेयस गोपाल की घूमती गेंदों का जादू भी सिर चढ़कर बोला और उन्होंने महज 19 रन खर्च करते हुए पंजाब के तीन बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई।