Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में होने जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल संभालेंगे. रोहित शर्मा की जगह पर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. इससे पहले गिल टेस्ट सीरीज में भारत के लिए कप्तानी में झंडा गाड़ चुके हैं. इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने गिल की अगुवाई में शानदार खेल दिखाया. गिल ने कप्तान बनते ही अपने बल्ले का रंग भी दिखाया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में गिल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. गिल के निशाने पर बाबर आजम का रिकॉर्ड होगा.
बाबर आजम का रिकॉर्ड टूटेगा!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल के निशाने पर बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड होगा. गिल वनडे में सबसे तेज 3 हजार वनडे रन बनाने के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे. गिल ने अब तक 55 वनडे पारियों में 2775 रन बनाए हैं. अगर वह इस सीरीज में 225 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 3 हजार रन पूरे करने वाले पहले या दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल वनडे में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के पास है, जिन्होंने 57 पारियों में ऐसा कमाल किया था. वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंजीज के शाई होप 67 पारियों के साथ बने हुए हैं. इसके अलावा फखर जमान और इमाम उल हक ने भी 67 पारियों में ये कारनामा किया है. बाबर आजम 68 पारियों में सबसे तेज 3 हजार रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज बने थे.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
अगर गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 225 रन बनाते हैं तो वह दुनिया में सबसे तेज 3 हजार वनडे रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. दूसरे वनडे या तीसरे मैच में अगर गिल ये कारनामा करते हैं तो वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
सबसे तेज 3,000 ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रमांक | खिलाड़ी | देश | पारी |
---|---|---|---|
1 | हाशिम अमला | दक्षिण अफ्रीका | 57 |
2 | शाई होप | वेस्ट इंडीज | 67 |
3 | फखर ज़मान | पाकिस्तान | 67 |
4 | इमाम-उल-हक | पाकिस्तान | 67 |
5 | बाबर आजम | पाकिस्तान | 68 |
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय